Gunther Match: WWE में गुंथर के लिए 2025 शानदार रहा. उन्होंने जॉन सीना और गोल्डबर्ग को रिटायर किया. सीना को रिटायर करने के बाद तो वो कंपनी के सबसे बड़े हील बन गए हैं. फैंस उन्हें खूब बू कर रहे हैं. खैर अब गुंथर के पास अब एक और दिग्गज को हराने का मौका आ गया है. अगले हफ्ते Raw में उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ होने वाला है. ट्रिपल एच ने इस फर्स्ट एवर मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है. फैंस को अगले हफ्ते जर्मनी में एक तगड़ा मैच देखने को मिलेगा.
WWE Raw में हुआ खास सैगमेंट
पिछले कुछ हफ्तों से लगातार एजे स्टाइल्स का मजाक बैकस्टेज गुंथर बना रहे थे. जॉन सीना के नाम लेकर गुंथर ये काम कर रहे थे. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में गुंथर का सैगमेंट हुआ. उन्हें फैंस ने खूब बू किया. गुंथर ने सीना की जमकर बेइज्जती की. इसके बाद स्टाइल्स ने एंट्री की. गुंथर ने उनके ऊपर भी निशाना साधा. स्टाइल्स ने गुस्से में आकर द रिंग जनरल को थप्पड़ लगा दिया. गुंथर को भी गुस्सा आया, लेकिन उन्होंने स्टाइल्स पर हाथ नहीं उठाया. इसके बाद बैकस्टेज सैगमेंट में गुंथर ने एडम पीयर्स से बात की. गुंथर ने कहा कि वो स्टाइल्स के खिलाफ मैच चाहते हैं. एजे भी वहां पर आए और हामी भर द. पीयर्स ने कहा कि दोनों के बीच अगले हफ्ते रेड ब्रांड में मैच होगा. बाद में ट्रिपल एच ने भी मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें:-Raw Results, 5 जनवरी, 2026: WWE को मिले 3 नए चैंपियंस, John Cena के दुश्मन को पड़ा थप्पड़, Paul Heyman पर हमला
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को लगा था झटका
एजे स्टाइल्स ने कुछ महीने पहले ऐलान किया था कि वो 2026 में रिटायर हो जाएंगे. उन्हें लेकर फैंस का अब उत्साह बढ़ गया है. पिछले हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. स्टाइल्स और ड्रेगन ली को द उसोज़ के खिलाफ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी. स्टाइल्स और ली ने बतौर चैंपियन अच्छा काम किया था. दोनों की जोड़ी को फैंस ने भी खूब पसंद किया. खैर अब देखना होगा कि अगले हफ्ते गुंथर के खिलाफ स्टाइल्स जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-3 बड़ी गलतियां जो Triple H ने 2026 के पहले WWE Raw के एपिसोड में करके फैंस का दिल तोड़ दिया










