---विज्ञापन---

WWE

Goldberg को रिटायर करने वाले रेसलर होगा John Cena का अंतिम WWE विरोधी, रिपोर्ट में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

13 दिसंबर, 2025 को WWE Saturday Night’s Main Event को जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. इसे लेकर सभी में उत्साह बना हुआ है. सवाल यह है कि उनका अंतिम विरोधी कौन होगा. लगातार स्टार्स के नाम लिए जा रहे हैं. अब एक रिपोर्ट में सीना के मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 7, 2025 09:51
जॉन सीना

John Cena: WWE में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर अभी तक चर्चा का विषय रहा है. यह चीज भी कंफर्म हो गई है कि 13 दिसंबर, 2025 को Saturday Night’s Main Event में सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. रेसलिंग वर्ल्ड में लगातार चर्चा चल रही है कि उनका आखिरी विरोधी कौन होगा. कई दिग्गज और फैंस इसका अनुमान लगा रहे हैं. डॉमिनिक मिस्टीरियो और ड्रू मैकइंटायर का नाम लिया जा रहा है. अब एक रिपोर्ट में सीना के अंतिम विरोधी के नाम का खुलासा किया गया है.

कौन होगा जॉन सीना का WWE में आखिरी विरोधी?

Wrestling Observer ने यह खबर दी है कि जॉन सीना के अंतिम विरोधी के रूप में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को चुना गया है. रिपोर्ट के अनुसार कई सूत्रों ने गुंथर के नाम की पुष्टि की है. दावा यह भी किया गया है कि यह शो का एकमात्र मैच होगा. इसके अलावा एक टूर्नामेंट के लिए भी चर्चा हुई थी जिमेंस स्टार्स सीना के अंतिम विरोधी बनने की होड़ में थे. हालांकि, अंत में गुंथर के नाम की ही चर्चा हुई है.

---विज्ञापन---

गुंथर का मेन रोस्टर में करियर अभी तक बहुत ही जबरदस्त रहा है. उनका दबदबा देखने को मिला है. जुलाई, 2025 में हुए Saturday Night’s Main Event में उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर उन्हें रिटायर किया था. SummerSlam 2025 में गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सीएम पंक के खिलाफ हार गए थे. इसके बाद से वह टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. अगर सीना के आखिरी विरोधी गुंथर होते हैं तो फिर इसे उनके ऊपर ट्रिपल एच की मेहरबानी ही कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच का ऐलान, 157 किलो के धाकड़ रेसलर से Crown Jewel में होगी टक्कर

क्या WWE Crown Jewel 2025 में होगी जॉन सीना की जीत?

WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच वहां पर मैच होगा. दोनों 2018 के बाद पहली बार एक्शन में नज़र आएंगे. स्टाइल्स तो कई बार कह चुके हैं कि वह सीना को हरा देंगे. एक बात तो पक्की है कि दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 6 अक्टूबर, 2025: Roman Reigns ने दुश्मन को किया ढेर, चैंपियन की करारी हार, मेन इवेंट में बड़ा धोखा

First published on: Oct 07, 2025 09:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.