WWE Raw: WWE में 13 बार के चैंपियन ज़ेवियर वुड्स का मामला इस समय गड़बड़ चल रहा है. उन्होंने पिछले एक महीने से मुकाबला नहीं लड़ा है. इससे पहले उनकी इतनी बुरी हालत हुई थी कि पांच मुकाबलों में लगातार हार मिली. मई में उन्हें अंतिम जीत मिली थी. खैर वुड्स को लेकर फैंस चिंता में थे. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि उनके साथ चल क्या रहा है. अब उनकी साथी ग्रेसन वॉलर ने उनकी कंडीशन के बारे में बता दिया है. दरअसल वुड्स की मौजूदा समय में मानसिक स्थिति खराब चल रही है.
WWE Raw में ग्रेसन वॉलर का बड़ा बयान
पिछले कुछ हफ्तों से कोफी किंग्सटन और ग्रेसन वॉलर लगातार एडम पीयर्स की आलोचना कर रहे हैं. दोनों का कहना है कि उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. पिछले हफ्ते ज़ेवियर वुड्स की फैंस ने भी जमकर बेइज्जती की थी. इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में वह नज़़र नहीं आए. वहां पर ग्रेसन वॉलर ने बायरन सेक्सटन को अपना इंटरव्यू दिया. वॉलर ने बताया कि वुड्स आज मौजूद क्यों नहीं हैं. वॉलर ने कहा कि वुड्स ने मानसिक स्वास्थ्य खराब होने के कारण ब्रेक लिया हुआ है.
वॉलर ने कहा,”बदकिस्मती से ज़ेवियर वुड्स मानसिक स्वास्थ्य के लिए ब्रेक ले रहे हैं. बायरन क्या इसके लिए आप उन्हें दोष देते हैं? सोचिए आप अपनी लाइफ के दस साल टैग टीम रेसलिंग को दे रहे हैं. ना परिवार, ना दोस्त, आपने सबकुछ टैग टीम रेसलिंग को दे दिया. बदले में उन्हें क्या मिला. फैंस उन्हें बू करते हैं. बैकस्टेज उनकी बेइज्जती होती है. सबसे बड़ी बात है कि एडम पीयर्स उनकी बेइज्जती करते हैं”. ग्रेसन वॉलर ने एक तरह से वुड्स की खराब हालत के लिए फैंस और एडम पीयर्स को जिम्मेदार ठहराया है.
Xavier Woods is still on a mental health break, according to Grayson Waller.#WWERaw pic.twitter.com/5Pa5TvdjMz
---विज्ञापन---— ⭕ SlamX ⭕ (@SubToSlamX) October 28, 2025
क्या द न्यू डे को मिलेगा बड़ा पुश?
टैग टीम डिवीजन में कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स का बहुत बड़ा नाम है. इनके साथ न्यू डे टीम में पहले बिग ई भी थे. 2022 में उन्हें गर्दन की इंजरी के कारण इन-रिंग एक्शन से बाहर होना पड़ा. कोफी और वुड्स के साथ अब ग्रेसन वॉलर आ गए हैं. पिछले कुछ महीने न्यू डे के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. वॉलर ने कह दिया है कि जब वुड्स वापसी करेंगे तो फिर हम टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जाएंगे. अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा इन्हें तगड़ा पुश मिल पाएगा या नहीं.
Xavier Woods' message to the crowd in his absence includes "I felt it would be a travesty to make my return in a traffic-congested, smog-filled dump like Anaheim"
— ⭕ SlamX ⭕ (@SubToSlamX) October 28, 2025
😂#WWERaw pic.twitter.com/gLZ15oqkBI
ये भी पढ़ें:-WWE के सबसे बड़े हील का खतरे में पड़ा टाइटल रन, 2 खूंखार रेसलर्स के साथ मैच का हुआ ऐलान










