---विज्ञापन---

WWE

फेयरवेल स्पीच में भावुक हुए WWE दिग्गज Goldberg, अलविदा कह फैंस से मांगी माफी

WWE Saturday Night's Main Event के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग को गुंथर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद दिग्गज ने फैंस को संबोधित करते हुए खास बयान दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 13, 2025 09:53
WWE

WWE: WWE Saturday Night’s Main Event का सफल समापन हो गया है. मेन इवेंट में गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. अंत में गोल्डबर्ग को हार का सामना करना पड़ा. यह उनके करियर का अंतिम मैच था. हार के साथ उनके 28 साल के करियर का अंत हो गया है. 58 साल की उम्र में हॉल ऑफ फेमर ने अपनी खूब ताकत दिखाई लेकिन वह द रिंग जनरल को पस्त करने में नाकाम रहे. खैर मुकाबले के बाद उन्होंने फैंस के सामने अपनी बात भी रखी. वह बहुत भावुक नज़र आए.

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने क्या कहा?

Saturday Night’s Main Event खत्म होने के बाद गोल्डबर्ग के बेटे और उनके दोस्त रिंग में आए. माइकल कोल ने उन्हें माइक दिया. हॉल ऑफ फेमर ने अपने भाषण की शुरुआत अटलांटा के फैंस से हारने के लिए माफी मांगते हुए की. उन्होंने बताया कि इससे पहले शायद वह कभी इस शहर में नहीं हारे थे. गोल्डबर्ग ने कहा,”मुझे नहीं लगता कि मैं अटलांटा में कभी हारा हूं. इसलिए थोड़ा कमजोर प्रदर्शन के लिए मैं माफी चाहता हूं. मेरे 100 से ज्यादा दोस्त और परिवार के लोग दुनियाभर से आए हैं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप सभी का जितना शुक्रिया अदा करूं कम है. अटलांटा के फैंस आप वाकई कमाल के रहे हैं. मैं आपसे प्यार करता हूं. आपके बिना मैं यह नहीं कर पाता”.

---विज्ञापन---

गोल्डबर्ग का अंतिम मैच में कैसा रहा प्रदर्शन?

गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच हुए मैच के लिए सभी उत्साहित थे. गोल्डबर्ग ने गुंथर को अच्छी चुनौती दी और उनका मजाक भी बनाया. गोल्डबर्ग के बेटे भी द रिंग जनरल के ऊपर हमल करने वाले थे लेकिन ऑफिशियल्स ने मामले को संभाल लिया. गोल्डबर्ग ने कई बार चैंपियन को स्पीयर मारने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. एक स्पीयर तो गलती से रेफरी को पड़ गया था. अंत में बड़ी मुश्किल से गोल्डबर्ग ने गुंथर को स्पीयर लगाया और फिर जैकहैमर देकर पिन किया. गुंंथर ने समय से पहले ही किकआउट कर लिया था. इसके बाद गुंथर ने गोल्डबर्ग को स्लीपर होल्ड लॉक में फंसाया और वह फेड आउट हो गए. इस तरह गुंथर ने अपने टाइटल को रिटेन किया.

ये भी पढ़ें:-WWE में हार के साथ खत्म हुआ Goldberg के 28 साल का रेसलिंग करियर, चैंपियन ने किया चारों खाने चित

First published on: Jul 13, 2025 09:52 AM

संबंधित खबरें