हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/नम आंखों से पूर्व WWE चैंपियन ने रेसलिंग को कहा अलविदा, अंतिम मैच में हार के साथ खत्म हुआ 27 साल का करियर
WWE
नम आंखों से पूर्व WWE चैंपियन ने रेसलिंग को कहा अलविदा, अंतिम मैच में हार के साथ खत्म हुआ 27 साल का करियर
WWE इस समय Royal Rumble 2026 की तैयारी में लगा हुआ है. इस बीच एक पूर्व चैंपियन ने ऑफिशियल तौर पर इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट ले लिया है. फैंस अब उन्हें रिंग में नहीं देख पाएंगे. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
Former WWE Star: WWE में इस समय Royal Rumble 2026 का बिल्डअप चल रहा है. फैंस का उत्साह धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इस बीच पूर्व WWE स्टार फैंडांगो ने ऑफिशियल तौर पर रेसलिंग को अलविदा कह दिया है. 42 साल की उम्र में फैंडांगो को उनके अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा. अब फैंस उनका जलवा रिंग में नहीं देख पाएंगे. फैंडांगो ने अपने अंतिम मैच में जबदस्त प्रदर्शन किया. उनके फैंस ने उन्हें खूब चीयर किया.
पूर्व WWE स्टार ने अंतिम मैच में दिखाया दम
दरअसल फैंडांगो पिछले कुछ सालों से TNA में जेडीसी नाम से काम कर रहे थे. उन्होंने पिछले साल ही बता दिया था कि वो TNA Genesis 2026 में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. फैंडांगो ने अपना आखिरी मैच उनके ही ग्रुप के साथी एडी एडवर्ड्स के खिलाफ लड़ा. जेडीसी और एडवर्ड्स ने द सिस्टम ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ रिंग में एंट्री की. रिंग में जाते हुए जेडीसी की आंखों से आंसू छलक पड़े थे. दोनों स्टार्स के बीच तगड़ा मैच हुआ. दोनों ने जीत के लिए सारी हदें पार करते हुए तगड़े मूव्स लगाए. मैच का अंत भी गजब का रहा. जेडीसी घायल होकर रिंग में बैठ गए थे. एडवर्ड्स ने इसका फायदा उठाकर मैच अपने नाम कर लिया. मैच के बाद सभी स्टार्स ने जेडीसी को गले लगाया. इस तरह उनके 27 साल के इन-रिंग करियर का अंत हुआ.
फैंडांगो का रेसलिंग करियर काफी लंबा रहा है. उन्होंने WWE सहित कई अन्य प्रमोशन में भी काम किया है. 2006 से 2021 तक फैंडांगो ने WWE में अपना जलवा दिखाया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग कैरेक्टर्स पर काम किया. उनके नाम में भी बदलाव किया गया. 2021 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था. 2023 में उन्होंने TNA में एंट्री की थी. फैंडांगो ने WWE NXT में तगड़ा काम किया था. उन्होंने टायलर ब्रीज के साथ मिलकर एक बार NXT टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी.
Former WWE Star: WWE में इस समय Royal Rumble 2026 का बिल्डअप चल रहा है. फैंस का उत्साह धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इस बीच पूर्व WWE स्टार फैंडांगो ने ऑफिशियल तौर पर रेसलिंग को अलविदा कह दिया है. 42 साल की उम्र में फैंडांगो को उनके अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा. अब फैंस उनका जलवा रिंग में नहीं देख पाएंगे. फैंडांगो ने अपने अंतिम मैच में जबदस्त प्रदर्शन किया. उनके फैंस ने उन्हें खूब चीयर किया.
पूर्व WWE स्टार ने अंतिम मैच में दिखाया दम
दरअसल फैंडांगो पिछले कुछ सालों से TNA में जेडीसी नाम से काम कर रहे थे. उन्होंने पिछले साल ही बता दिया था कि वो TNA Genesis 2026 में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. फैंडांगो ने अपना आखिरी मैच उनके ही ग्रुप के साथी एडी एडवर्ड्स के खिलाफ लड़ा. जेडीसी और एडवर्ड्स ने द सिस्टम ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ रिंग में एंट्री की. रिंग में जाते हुए जेडीसी की आंखों से आंसू छलक पड़े थे. दोनों स्टार्स के बीच तगड़ा मैच हुआ. दोनों ने जीत के लिए सारी हदें पार करते हुए तगड़े मूव्स लगाए. मैच का अंत भी गजब का रहा. जेडीसी घायल होकर रिंग में बैठ गए थे. एडवर्ड्स ने इसका फायदा उठाकर मैच अपने नाम कर लिया. मैच के बाद सभी स्टार्स ने जेडीसी को गले लगाया. इस तरह उनके 27 साल के इन-रिंग करियर का अंत हुआ.
---विज्ञापन---
JDC has now officially retired from professional wrestling.
27 years in the sport. Seen it all as Fandango, Johnny Curtis & JDC. A pro’s pro.#TNAGenesis
फैंडांगो का रेसलिंग करियर काफी लंबा रहा है. उन्होंने WWE सहित कई अन्य प्रमोशन में भी काम किया है. 2006 से 2021 तक फैंडांगो ने WWE में अपना जलवा दिखाया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग कैरेक्टर्स पर काम किया. उनके नाम में भी बदलाव किया गया. 2021 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था. 2023 में उन्होंने TNA में एंट्री की थी. फैंडांगो ने WWE NXT में तगड़ा काम किया था. उन्होंने टायलर ब्रीज के साथ मिलकर एक बार NXT टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी.