---विज्ञापन---

WWE

36 साल के पूर्व WWE स्टार ने अचानक टाइटल छोड़कर संन्यास का किया ऐलान, करियर का हुआ दुखद अंत

एक पूर्व WWE स्टार ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए टाइटल छोड़ दिया. उनके अचानक लिए गए इस फैसले से सभी हैरान हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 27, 2025 10:27
WWE

Former WWE Star: WWE में डाना ब्रुक का नाम आप सभी ने सुना होगा. उन्होंने कंपनी में 2013 से 2023 तक तगड़ा काम किया. इसके बाद उन्होंने TNA में अपना दबदबा दिखाया. वहां पर वह ऐश बाय एलिगेंस नाम से काम कर रही हैं. उन्होंने TNA नॉकआउट वर्ल्ड चैंपियनशिप भी हासिल की. अब उन्हें लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल उन्होंने अपना टाइटल छोड़ दिया है. इसके पीछे का बड़ा कारण भी सामने आया है. शायद इस बारे में जानकर फैंस खुश नहीं होंगे.

पूर्व WWE सुपरस्टार ने लिया बड़ा फैसला

ऐश बाय एलिगेंस Victory Road 2025 शो में नज़र आईं. ऐसा लग रहा था कि उन्होंने रिंग से रिटायरमेंट ले लिया है. उन्होंने अपना टाइटल छोड़कर इस बुरी खबर को और ज्यादा बढ़ा दिया. एलिगेंस का पहले Victory Road 2025 शो में साशा स्लैमोविच से मैच होना था लेकिन घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद मुकाबला रद्द कर दिया गया. 36 साल की ऐश ने अब अपना टाइटल छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि अब वह कम्पीट नहीं कर पाएंगी. उन्होंने इन-रिंग एक्शन से दूर होने की बात कही. उन्होंने TNA और फैंस का धन्यवाद भी दिया. ऐश ने अगस्त, 2025 में ही टाइटल जीता था. 33 दिन तक टाइटल अपने पास रखने के बाद उन्होंने इस छोड़ दिया. एक तरह से कहा जाए तो उनके टाइटल रन का दुखद अंत हुआ है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel 2025 के लिए चैंपियन vs चैंपियन मैच का ऐलान, दो खूबसूरत हसीनाओं के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग

WWE में कैसा रहा डाना ब्रुक का करियर?

WWE में डाना ब्रुक का करियर काफी लंबा रहा. उन्होंने जुलाई, 2013 में कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. शुरुआत में उन्होंने NXT में काम किया. एमा के साथ उनकी जोड़ी जबरदस्त रही. 2016 में डाना ने मेन रोस्टर में एंट्री की. उन्होंने Raw रोस्टर में बड़े स्टार्स के साथ कार्य किया. 2019 में उन्हें SmackDown में शिफ्ट कर दिया गया. लेसी एवंस के साथ मिलकर उन्होंने बेली और साशा बैंक्स को टक्कर दी थी. 2023 में डाना को रिलीज कर दिया गया था. इससे पहले उन्होंने 15 बार 24/7 चैंपियनशिप जीती. डाना ने 2014 में TNA में कदम रखा था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Brock Lesnar के फैंस के लिए बुरी खबर, 2025 में अब WWE रिंग में नहीं दिखेगा जलवा, जानिए कब होगी वापसी?

First published on: Sep 27, 2025 10:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.