---विज्ञापन---

WWE

WWE में Cody Rhodes की 159 दिन बाद बादशाहत खत्म, 40 साल के रेसलर ने टाइटल जीतकर रचा इतिहास

WWE SmackDown में इस हफ्ते एक बड़ा सरप्राइज मिला है. कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए हैं. फेमस स्टार ने उनकी बादशाहत का अंत किया है. आइए आपको बताते हैं कि बड़े मुकाबले में क्या-क्या हुआ.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 10, 2026 07:35
WWE को मिला नया चैंपियन

Cody Rhodes: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते बर्लिन, जर्मनी में हुआ. वहां पर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला. कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए हैं. उन्हें ड्रू मैकइंटायर द्वारा चौंकाने वाली हार मिली है. जेकब फाटू की वजह से ऐसा हुआ. उन्होंने वापसी कर बड़े मुकाबले में दखलअंदाजी की, जिसका पूरा फायदा मैकइंटायर को मिला. रोड्स को 2026 की शुरुआत में बड़ा झटका लगा है. उनके 159 दिनों की बादशाहत आखिरकार खत्म हो गई है.

WWE SmackDown में हुआ बड़ा मैच

WWE SmackDown में कोडी रोड्स ने 3 Stages of Hell मैच में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप डिफेंड की. पहले स्टेज में रेगुलर रेसलिंग मैच हुआ. दोनों ने रिंग में एक-दूसरे पर खूब कहर ढाया. रोड्स ने मुकाबले में शुरुआत से अच्छी पकड़ बनाई थी. मैकइंटायर ने चीटिंग की और इसमें उन्हें सफलता भी मिली. उन्होंने टर्नबकल निकाला और इस कारण से रेफरी का ध्यान भटक गया. ड्रू ने कोडी को लो-ब्लो लगाकर क्लेमोर किक मारी और पिन करते हुए पहला स्टेज अपने नाम कर लिया. मैकइंटायर की बेईमानी को रेफरी देख नहीं पाए थे. दूसरे स्टेज में फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच हुआ. इस बार दोनों ने रिंग के बाहर खूब उत्पात मचाया. टेबल और चेयर्स से भी एक-दूसरे पर हमला किया. फैंस के बीच जाकर भी कोडी और ड्रू ने कहर ढाया. कोडी ने इस बार अपना जलवा. उन्होंने अनाउंस टेबल पर ड्रू को क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करते हुए दूसरा स्टेज जीत लिया.

---विज्ञापन---

तीसरे स्टेज में दोनों स्टार्स के बीच स्टील केज मैच हुआ. इस बार तगड़ा प्रहार देखने को मिला. केज के टॉप से भी कोडी ने मैकइंटायर को क्रॉस रोड्स लगाया. दोनों ने केज के ऊपर से बाहर निकलने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं हुए. मैच के अंत में मैकइंटायर दरवाजे से बाहर आए. वहां पर जेकब फाटू ने वापसी करते हुए रेफरी को धक्का दे दिया. फाटू ने इसके बाद रिंग में जाकर ड्रू को लगातार किक मारकर पटक दिया. उन्होंने कोडी पर भी अटैक किया. इसका फायदा मैकइंटायर ने उठाया. वो आसानी से दरवाजे से बाहर आ गए. इस तरह उन्होंने मैच जीतकर अपने करियर में पहली बार अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप हासिल कर इतिहास रच दिया.

ये भी पढ़ें:- Roman Reigns को रहना होगा सावधान! ये 3 WWE स्टार्स 2026 के Royal Rumble मैच में कर सकते हैं बुरा हाल

कोडी रोड्स ने कब जीता था टाइटल?

कोडी रोड्स पिछले साल रेसलमेनिया में जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए थे. इसके बाद समरस्लैम 2025 में ही कोडी ने सीना को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया था. इसके बाद से कोडी का टाइटल रन बढ़िया रहा था. उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ भी इसे दो बार डिफेंड किया. तीसरी बार में वो मैकइंटायर के खिलाफ हार गए. इस बार बड़ा झटका उन्हें लगा है. अब देखना होगा कि उनका अगला कदम क्या होगा.

ये भी पढ़ें:-SmackDown Results, 9 जनवरी, 2026: फेमस स्टार बना WWE का नया चैंपियन, Randy Orton के आरकेओ का कहर

First published on: Jan 10, 2026 07:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.