---विज्ञापन---

WWE

WWE में Roman Reigns के भाई का चैंपियन बनने का टूटा सपना, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने 7वीं बार टाइटल जीतकर किया कमाल

1 नवंबर को हुए WWE Saturday Night’s Main Event में बहुत मजा आया. मेन इवेंट में सीएम पंक और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. पंक ने बाजी मारते हुए कमाल का काम किया है. वहीं उसो को इस बार भी बड़ा झटका लगा है. आइए आपको मुकाबले का पूरा हाल बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 2, 2025 09:17
WWE

CM Punk: 1 नवंबर को हुआ WWE Saturday Night’s Main Event इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के भाई जे उसो और सीएम पंक के बीच मैच हुआ. तगड़े मुकाबले में पंक ने जीत दर्ज की और वह नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने. पंक ने अपने करियर में 7वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की है. यह उनके करियर का शानदार पल है. जे के हाथ इस बार निराशा लगी है. उनका दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया है.

WWE Saturday Night’s Main Event में दिखा तगड़ा एक्शन

Saturday Night’s Main Event में सीएम पंक और जे उसो ने एक-दूसरे पर खतरनाक वार किया. एक मौका आया जब पंक ने उसो को GTS लगाया लेकिन जे रिंग से बाहर चले गए. दोनों ने मैच में सारी हदें पार कीं. उसो ने सुपरकिक, स्पीयर और स्प्लैश लगाकर पंक को धराशाई किया. उस समय लगा था कि जे जीत जाएंगे लेकिन पंक ने किकआउट कर लिया. दोनों ने एक-दूसरे के फिनिशिंग मूव्स का प्रयोग कर सभी को हैरान किया. पंक ने उसो को स्पीयर लगाया, वहीं उसो ने पंक को GTS दिया. हालांकि, दोनों की कोशिशें नाकाम रहीं. मैच के अंत में जे ने काफी तेजी दिखाई लेकिन वह द बेस्ट इन द वर्ल्ड से पार नहीं पा सके. पंक ने उसो को दो लगातार GTS मूव लगाए और पिन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event रिजल्ट, 1 नवंंबर, 2025: CM Punk बने नए चैंपियन, Cody Rhodes की चीटिंग, फेमस स्टार के टाइटल रन का अंत

सीएम पंक को SummerSlam में लगा था झटका

कुछ महीने पहले हुए SummerSlam इवेंट में गुंथर और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हुआ था. वहां पर पंक ने गुंथर को हराकर टाइटल अपने नाम किया. पंक ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह पाए थे. सैथ रॉलिंस ने आकर तुरंत ही उनके ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया था. पंक अब दोबारा चैंपियन बन गए हैं. ऐसा लगता है कि अब वह लंबे समय तक चैंपियन बने रहेंगे. कहीं ना कहीं यह उनके करियर के लिए अच्छी खबर है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-John Cena के WWE में अंतिम विरोधी को लेकर बड़ा ऐलान, 16 रेसलर्स के बीच होगी ऐतिहासिक मैच के लिए टक्कर

First published on: Nov 02, 2025 09:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.