Brock Lesnar: WWE WrestleMania 42 के आयोजन में अभी बहुत समय बचा है. हालांकि, इसकी अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. WWE ने हाल ही में इसका पोस्टर जारी किया, जिसमें ब्रॉक लैसनर भी दिखाई दे रहे हैं. यह चीज लगभग साफ हो गई है कि लैसनर अगले साल मेगा इवेंट में मैच लड़ेंगे. सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है कि सबसे बड़े स्टेज पर उनका विरोधी कौन होगा. इसे लेकर रिपोर्ट में अब बड़ी खबर सामने आ रही है.
WWE WrestleMania 42 में किसके साथ होगा ब्रॉक लैसनर का मैच?
BodySlam की रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 42 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर के साथ हो सकता है. कहा गया है कि इन दोनों के बीच मैच के लिए आंतरिक चर्चा हुई है. एक सूत्र ने बताया कि इस मैच का अगले साल मेगा इवेंट में होना तय है. आप सभी जानते हैं कि कंपनी ब्रेकर को फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. पिछले एक साल में उनका काम तगड़ा रहा है.
ब्रेकर को पॉल हेमन गाय भी बना दिया गया है. लैसनर एक ऐसे शख्स हैं जो ब्रेकर की साख को और ऊपर उठा सकते हैं. लैसनर पहले भी यह काम कर चुके हैं. वैसे लैसनर और ब्रेकर के मैच से कंपनी को भी फायदा होगा. ब्रॉन के करियर का यह सबसे तगड़ा मैच साबित हो सकता है. फैंस भी इस मुकाबले के पक्ष में पूरी तरह से हैं.
Brock Lesnar vs Bron Breakker has been discussed internally recently with one source noting that it could very well take place at WrestleMania 42 in Las Vegas pic.twitter.com/fo1BV9227s
---विज्ञापन---— Cory (@Cory_Hays407) September 24, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में एंट्री करते वक्त John Cena हमेशा सैल्यूट क्यों करते हैं? जानें असली वजह
WWE Wrestlepalooza में ब्रॉक लैसनर ने दिखाया खतरनाक रूप
हाल ही में हुए Wrestlepalooza इवेंट में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला जॉन सीना के साथ हुआ था. सभी को लगा था कि मैच में सीना जीत हासिल करेंगे लेकिन मामला कुछ उल्टा ही हो गया. लैसनर ने सीना की बुरी हालत कर दी. पूरे मुकाबले में लैसनर ने सीना को सात एफ-5 लगाए. उन्होंने मैच खत्म होने के बाद रेफरी को भी एफ-5 लगाया. सीना का खराब हाल देखकर एरीना में मौजूद बच्चे रोने लग गए थे. लैसनर ने इस बार बीस्ट वाला काम कर सभी को हैरान कर दिया.
ये भी पढ़ें:-‘Triple H की इज्जत नहीं करता’- 51 साल के स्टार ने WWE दिग्गज के खिलाफ उगला जहर, दिया विवादित बयान