---विज्ञापन---

WWE

WWE में द बीस्ट Brock Lesnar की वापसी का ऐलान, इस शो में मचाएंगे गदर, John Cena की होगी हालत खराब!

WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर जॉन सीना को एफ-5 लगाया था. तब से वह टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. अब उनकी वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Sep 5, 2025 08:54
ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना

Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 का अंत बहुत ही जबरदस्त अंदाज में हुआ था. कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती. इसके बाद द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने वापसी की. उन्होंने सीना को एफ-5 लगाया और चलते बने. इसके बाद से अभी तक वह टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. सभी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. खैर अब जल्द ही उनके टीवी पर आने की खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट में लैसनर को लेकर बड़ा अपडेट आया है, जिसके बारे में जानकर आप भी खुश हो जाएंगे.

WWE टीवी पर कब होगी ब्रॉक लैसनर की एंट्री?

SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से लैसनर गायब हो गए थे. पिछले साल की शुरुआत में उनकी वापसी होने वाली थी लेकिन जेनेल ग्रांट केस में नाम आने से कंपनी ने उनसे दूरी बना ली. अब जाकर 2 साल बाद लैसनर ने वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया. वैसे लैसनर के आने की उम्मीद किसी को नहीं थी. ट्रिपल एच ने कहा था कि जॉन सीना के अनुरोध पर उन्हें वापस लाया गया है.

---विज्ञापन---

Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर का आना लगभग पक्का है. कहा जा रहा है कि उनका शिकागो में होने की पूरी उम्मीद है. शो के लिए जॉन सीना को भी शेड्यूल किया गया है. लैसनर आएंगे तो फिर सीना के साथ उनकी राइवलरी शुरू होना तय है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लैसनर शिकागो की यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. WWE के इंटरनेल सूत्रों ने भी क्लियर कर दिया है कि SmackDown में लैसनर बवाल मचाते हुए नज़र आएंगे.

WWE WrestlePalooza 2025 में हो सकता है बड़ा मैच

WrestlePalooza प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन आगामी 20 सितंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. जॉन सीना का भी वहां पर मैच होने वाला है. कहा जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर के साथ उनका एक अंतिम मैच होगा. WrestlePalooza इवेंट की 25 साल बाद वापसी हो रही है. WWE इसे शानदार मैचों के जरिए यादगार बनाना चाहता है. सीना और लैसनर का मैच होगा तो शो अपने आप ही हिट हो जाएगा. आपको बता दें हाल ही में हुए Clash in Paris में सीना ने लोगन पॉल को हराया था.

ये भी पढ़ें:-163 किलो के पूर्व WWE चैंपियन ने दिखाई हाथों की ताकत, चम्मच मोड़कर सभी को किया हैरान, देखें वीडियो

First published on: Sep 05, 2025 08:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.