Roman Reigns: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड शानदार रहा. शो में कई मजेदार चीजें देखने को मिलीं. यह शो रोमन रेंस के भाई जे उसो के लिए बढ़िया नहीं रही. ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर उनकी हालत खराब कर दी. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक के साथ मिलकर द विज़न का पतन करने उसो निकले थे लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. उनकी इतनी बुरी हालत हो गई कि वह रिंग से उठ नहीं पाए.
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ जे उसो पर हमला
Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते सीएम पंक और जे उसो का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. मुकाबला काफी तगड़ा रहा और डबल काउंट-आउट से खत्म हुआ. मैच के बाद जे और पंक ने रीड पर हमला किया. दोनों ने रीड को अनाउंस टेबल पर रखा. पंक ने जे से कहा कि वह टॉप रोप से रीड पर छलांग लगाए. उसो जैसे ही जाने लगे वैसे ही उन्हें ब्रेकर ने खतरनाक स्पीयर दे दिया. इसके बाद रिंग में भी ब्रेकर ने उसो को स्पीयर लगाया. इतना ही नहीं रीड ने भी उसो को सुनामी मूव लगाकर धराशाई कर दिया. उसो को इस बार पंक का साथ देना महंगा पड़ गया. एक तरह से कहा जाए तो ब्रेकर और रीड ने उनकी सारी हीरोगिरी निकाल दी.
BRON BREAKKER WITH ANOTHER GENERATIONAL SPEAR #WWERaw
— FADE (@FadeAwayMedia) November 4, 2025
pic.twitter.com/7IOlj8oItd
LOGAN PAUL JUST KNOCKED OUT CM PUNK! 😱
— WWE (@WWE) November 4, 2025
Logan has picked his side… and clearly it's with The Vision.
What is happening??? pic.twitter.com/JZubDYCCD8
ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 3 नवंबर, 2025: नए चैंपियन ने John Cena को ललकारा, CM Punk को मिला धोखा, दिग्गज की वापसी
Saturday Night’s Main Event में जे उसो की हुई हार
हाल ही में Saturday Night’s Main Event में जे उसो और सीएम पंक बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच हुआ था. तगड़े मुकाबले में उसो को हार का सामना करना पड़ा. वह अपने करियर में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में नाकाम रहे. उसो ने दावा किया था कि वह चैंपियन बनकर रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जे का रिलेशन मौजूदा समय में जिमी उसो और रोमन रेंस के साथ भी सही नहींं चल रहा है. पिछले महीने जे ने गलती से रोमन को स्पीयर लगा दिया था. अब देखना होगा कि जे के लिए कंपनी का आगे क्या प्लान रहेगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में Paul Heyman ने Seth Rollins की जगह अपने ग्रुप में इस स्टार को किया शामिल, ब्रास नकल्स से अचानक पलटा पासा










