---विज्ञापन---

WWE

WWE में जल्द दिखेगा Roman Reigns का भौकाल, समर की सबसे बड़ी पार्टी में दुश्मनों को करेंगे ढेर!

लंबे समय से रोमन रेंस WWE टीवी से गायब चल रहे हैं. बहुत जल्द SummerSlam 2025 का आयोजन होने वाला है. ऐसे में उनकी वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 6, 2025 09:08

WWE: WWE SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. अब ज्यादा समय इसमें नहीं बचा है. कुछ बड़े मुकाबले कंपनी ने बुक भी कर दिए हैं. टॉप स्टार्स के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी. पहली बार यह इवेंट दो दिन का होगा. खैर सभी के दिमाग में रोमन रेंस का नाम गूंज रहा है. उनकी वापसी कब होगी यह सबसे बड़ा सवाल रेसलिंग वर्ल्ड में बना हुआ है.

रोमन रेंस की वापसी को लेकर लगातार अफवाहें और अटकलें सामने आ रही हैं. समर की सबसे बड़ी पार्टी में अगर वह नहीं रहेंगे तो फिर फैंस निराश हो जाएंगे. एक रिपोर्ट में अब ट्राइबल चीफ को लेकर बढ़िया खबर सामने आ रही है. प्रशंसकों को बहुत जल्द बड़ा तोहफा मिल सकता है.

---विज्ञापन---

रोमन रेंस को लेकर क्या कहा गया?

रोमन रेंस की रिंग में एंट्री को लेकर अभी तक कोई भी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है. Fightful के सीन रॉस सैप ने रोमन रेंस की वापसी पर खास अपडेट दिया है. उनका कहना है कि SummerSlam 2025 में रोमन काम करते हुए नजर आएंगे. इसका मतलब साफ है कि कंपनी ने उनके लिए तगड़ा प्लान बनाया हुआ है.

फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि SummerSlam 2025 से पहले रेंस रिंग में वापसी कर अपनी स्टोरी तैयार करेंगे. आगामी 12 जुलाई को Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है. वहां पर सैथ रॉलिंस और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मुकाबला तय किया गया है. इस मुकाबले में रेंस आकर बवाल मचा सकते हैं. वह रॉलिंस को सबक सिखाकर अपना बदला ले सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर वहां से फिर SummerSlam 2025 के लिए रोमन और रॉलिंस के बीच मैच भी बुक किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

WWE टीवी पर अंतिम बार कब दिखे थे रोमन रेंस?

WrestleMania 41 नाइट-1 में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. मुकाबला बढ़िया रहा लेकिन अंत काफी चौंकाने वाला था. पॉल हेमन ने मैच में पंक और रेंस को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिला लिया था. हेमन की वजह से रॉलिंस को बड़ी जीत मिली. तब से रॉलिंस और हेमन साथ काम कर रहे हैं.

मेगा इवेंट के बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन रेंस की हालत खराब की थी. ब्रेकर ने दो तगड़े स्पीयर रेंस को लगाए थे. तब से WWE टीवी पर रेंस नजर नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि वह कब सरप्राइज देते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE में काम कर चुकी खूबसूरत हसीना की कार हुई चोरी, गुस्से में लाल होकर इन पर लगाए गंभीर आरोप

First published on: Jul 06, 2025 09:08 AM

संबंधित खबरें