---विज्ञापन---

WWE

WWE छोड़ा नहीं, निकाला गया! पूर्व चैंपियन को लेकर शॉकिंग खबर, Triple H ने क्यों उठाया बड़ा कदम?

Reason Andrade Not Part WWE: जनवरी 2024 में एंड्राडे ने WWE में वापसी की थी. लग रहा था कि ट्रिपल एच के राज में उनकी किस्मत बदल जाएगी और वो टॉप स्टार बन जाएंगे. हालांकि, अचानक वो WWE से बाहर हो गए. एंड्राडे के WWE छोड़ने की अफवाहें सामने आ रही थी लेकिन अब एक शॉकिंग खुलासा हुआ है. एंड्राडे ने कंपनी नहीं छोड़ी है, बल्कि उन्हें निकाला गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 3, 2025 13:28
Reason Andrade Left WWE
एंड्राडे को लेकर शॉकिंग खबर

Andrade Reason Left WWE: पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एंड्राडे को लेकर कुछ दिनों पहले शॉकिंग खबर सामने आई थी. उन्होंने WWE को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 2024 की शुरुआत में WWE में वापसी की थी और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. उन्होंने उतना ज्यादा प्रभावित नहीं किया और अब वो कंपनी का हिस्सा तक नहीं हैं. लग रहा था कि एंड्राडे अपनी बुकिंग से परेशान थे और उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला किया लेकिन ऐसा नहीं है. अब खबर आ रही है कि उन्हें निकाला गया है. ट्रिपल एच और मैनेजमेंट ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका भी खुलासा हो गया है.

एंड्राडे को निकाला गया!

एंड्राडे ने 2023 में AEW को अलविदा कह दिया था और वो 2024 के Royal Rumble मैच द्वारा WWE में वापस आ गए थे. हालांकि, कुछ समय से वो नजर नहीं आ रहे थे और खुलासा हुआ कि वो अब WWE का हिस्सा नहीं हैं. ये खबर सभी को हैरान कर गई थी. अब PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एंड्राडे को WWE ने कंपनी से हटाया था और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करना है. एंड्राडे ने WWE के कई नियम तोड़े और इसी कारण ट्रिपल एच समेत मैनेजमेंट को उनके खिलाफ बड़ा कदम उठाना पड़ा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE में John Cena के आखिरी मैच के टिकटों की कीमत ने छुआ आसमान, फैंस को करनी होगी जेब ढीली

---विज्ञापन---

एंड्राडे दोबारा बने AEW का हिस्सा

ऑल एलीट रेसलिंग में एक बार फिर से एंड्राडे ने वापसी कर ली है. एंड्राडे ने हाल ही में 1 अक्टूबर 2025 के AEW Dynamite एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने रिटर्न करते हुए कैनी ओमेगा पर हमला किया और डॉन कैलिस फैमिली का हिस्सा बन गए. इसी के साथ एंड्राडे का हील टर्न हुआ. एंड्राडे का AEW में पिछला रन कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे. अब उम्मीद है कि टोनी खान के प्रमोशन में उनकी ये नई शुरुआत असरदार साबित होगी. एंड्राडे के पास अब डॉन कैलिस जैसे दिग्गज का साथ होगा और ऐसे में उन्हें आगे बढ़ने में काफी मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज Randy Orton ने अपने कट्टर विरोधी के साथ तस्वीर लेकर चौंकाया, हाल ही में की थी करियर खत्म करने की कोशिश

First published on: Oct 03, 2025 01:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.