John Cena: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड बॉस्टन में होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. कंपनी ने शो के लिए कुछ ऐलान पहले ही कर दिए थे. अब जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने खास बातें सामने रखी हैं. सबसे बड़ी बात है कि जॉन सीना इस शो में वापसी करने वाले हैं. अंतिम बार वह बॉस्टन में होने वाले इस शो में दिखाई देंगे. फैंस उन्हें देखने के लिए बहुत बेताब हैं.
जॉन सीना को लेकर बड़ी घोषणा
जॉन सीना के ऊपर सभी की निगाहें टिकी हैं क्योंकि वह अपने करियर के अंत के करीब हैं. Raw के एपिसोड में जॉन सीना के अंतिम विरोधी को चुनने के लिए होने वाले टूर्नामेंट की शुरुआत भी होगी. बॉस्टन सीना का होमटाउन है और इस वजह से वह इमोशनल भी हो सकते हैं. WWE इस शो को खास बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एडम पीयर्स ने घोषणा की है कि जॉन सीना शो की शुरुआत करेंगे. इसका मतलब है कि बवाल पक्का देखने को मिलेगा.
जॉन सीना को बॉस्टन में धमाकेदार पॉप मिलना पक्का है. Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. इसका बिल्डअप शुरू हो गया है. सीना भी वहां पर अंतिम बार नज़र आएंगे. उनके मैच को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रेड ब्रांड के एपिसोड में उनके मुकाबले को लेकर बड़ी बातें जरूर सामने आ जाएंगी. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनका सामना डॉमिनिक मिस्टीरियो से हो सकता है.
Tomorrow night @tdgarden will be a very special stop on the Farewell Tour. Looking forward to an incredible night in Boston with my @WWE family! Tomorrow night LIVE on @netflix!
---विज्ञापन---— John Cena (@JohnCena) November 9, 2025
ये भी पढ़ें:- Roman Reigns सहित 4 स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE Survivor Series 2025: WarGames मैच का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए
WWE Raw में क्या-क्या होगा?
-) जॉन सीना करेंगे शो की शुरुआत.
-) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक की उपस्थिति.
-) शेमस vs शिंस्के नाकामुरा – 16 मैन टूर्नामेंट का पहला राउंड मैच.
-) रुसेव vs डेमियन प्रीस्ट- 16 मैन टूर्नामेंट का पहला राउंड मैच.
-) स्टेफनी वकेर vs राकेल रॉड्रिगेज- विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
-) द काबुकी वॉरियर्स vs एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच.
BOSTON!@ScrapDaddyAP has everything you need to know for tomorrow's HUGE #WWERaw featuring the return of hometown hero @JohnCena, who will be kicking off the show!!
— WWE (@WWE) November 9, 2025
📍 @tdgarden
🎟️ https://t.co/U8VOaj4b7Z pic.twitter.com/6n1wcp0saI
ये भी पढ़ें:-एक चोट और करियर बर्बाद, 3 WWE सुपरस्टार्स जो इंजरी के बाद कभी रिंग में वापसी नहीं कर पाए










