TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

WWE के 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने एक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर मचाया खूब बवाल

WWE Royal Rumble में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच बहुत ही खास होता है. 30 स्टार्स मुकाबले में हिस्सा लेते हैं. कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर अपनी धाक जमाई है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE Royal Rumble 2026

Royal Rumble Record: WWE का Royal Rumble सबसे प्रसिद्ध प्रीमियम लाइव इवेंट है. हर साल इसमें कोई ना कोई चौंकाने वाली चीज जरूर देखने को मिलती है. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें टिकी होती है. इसे जीतने वाले स्टार को रेसलमेनिया में सीधा चैंपियनशिप मैच मिलता है. इन मुकाबले में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले रेसलर्स पर सभी का ध्यान होता है. यहां हम आपको पांच सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर खूब बवाल मचाया है.

ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर कंपनी के बड़े स्टार हैं. Royal Rumble 2020 में लैसनर ने खूब तबाही मचाई थी. उन्होंने रंबल मैच में पहले नंबर पर एंट्री की. उनके सामने कोई नहीं टिक पाया. 13 रेसलर्स को उन्होंने रिंग के बाहर फेंककर नया रिकॉर्ड कायम किया. उनके इस रिकॉर्ड को आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है. ड्रू मैकइंटायर ने क्लेमोर किक मारकर द बीस्ट को एलिमिनेट किया था. मैकइंटायर मैच के विजेता बने और उन्होंने इसके बाद WrestleMania 36 में लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे WWE SmackDown में Cody Rhodes के 3 Stages of Hell अनडिस्प्यूटेड टाइटल मैच का अंत हो सकता है

---विज्ञापन---

रोमन रेंस

अगस्त, 2020 से पहले रोमन रेंस ने बतौर बेबीफेस काम किया. उन्हें कंपनी ने तगड़ा पुश भी दिया. Royal Rumble 2014 में रेंस ने खूब बवाल मचाया था. उन्होंने 12 सुपरस्टार्स को रिंग से बाहर कर अपनी धाक जमाई. ट्राइबल चीफ ने शानदार एक्शन दिखाते हुए केन के 13 साल पुराने 11 एलिमिनेशन के रिकॉर्ड को तोड़ा था. हालांकि, रेंस मुकाबला जीतने में नाकाम रहे थे. बतिस्ता ने मैच में जीत हासिल की थी.

केन

केन का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. अब वो रिटायर हो चुके हैं. रॉयल रंबल मैच में केन ने भी हमेशा कहर ढाया है. Royal Rumble 2001 में केन ने 11 एलिमिनेशन कर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मुकाबले में केन और द अंडरटेकर ने साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब चीयर किया. केन अंत में मुकाबला जीतने में नाकाम रहे थे.

हल्क होगन

पिछले साल हल्क होगन ने दुनिया को अलविदा कह दिया. प्रोफेशनल रेसलिंग को ऊपर उठाने में होगन का बहुत बड़ा योगदान था. WWE को भी उनकी वजह से ही सफलता मिली. Royal Rumble 1989 में होगन ने खूब बवाल मचाया था. उन्होंने 10 रेसलर्स को रिंग से बाहर कर अपनी ताकत दिखाई थी. होगन ने मुकाबले में बड़े स्टार्स के एलिमिनेट कर सभी को चौंका दिया था.

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

Royal Rumble हमेशा से ही स्टीव ऑस्टिन के लिए जबरदस्त रहा. वह इकलौते ऐसे रेसलर हैं जो तीन बार रंबल मैच जीत चुके हैं. कंपनी ने हमेशा उन्हें तगड़ा पुश दिया. Royal Rumble 1997 में ऑस्टिन ने अपनी क्षमता दिखाई थी. उन्होंने 10 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था. मुकाबले में ऑस्टिन करीब 45 मिनट तक रहे थे. इस मुकाबले के बाद ऑस्टिन को रेसलिंग की दुनिया में खास पहचान मिली थी. उनकी फैन-फॉलोइंग में खूब इजाफा हुआ था.

ये भी पढ़ें:-WWE के 3 मौजूदा चैंपियंस के लिए खड़ी हुई बड़ी मुसीबत, चोट के कारण छोड़नी पड़ सकती है चैंपियनशिप


Topics:

---विज्ञापन---