---विज्ञापन---

WWE

WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले 5 दिग्गज, लिस्ट में सिर्फ चार ही बचे हैं जिंदा

WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है. इस उपलब्धि को हासिल करना हर किसी सपना होता है. हालांकि, कुछ ऐसे दिग्गज भी मौजूद हैं जिन्होंने कई बार वर्ल्ड टाइटल जीत अपने करियर को खास अंदाज में संवारा है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 7, 2025 11:54
WWE

Most World Title Win: WWE बहुत बड़ी कंपनी है और सालों से इसके द्वारा फैंस का मनोरंजन किया जा रहा है. विंस मैकमैहन ने WWE को टॉप पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की. उनके साथ-साथ कई रेसलर भी हैं जिन्होंने वफादारी के साथ अपना काम किया. कंपनी में हर किसी स्टार का सपना वर्ल्ड चैंपियन बनने का होता है. हालांकि, सभी को यह सौभाग्य नहीं मिल पता है. बहुत चीजें फैंस के ऊपर भी निर्भर रहती हैं. कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिन्होंने कई बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया है. इस आर्टिकल में हम WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले 5 दिग्गजों के बारे में बताएंगे.

जॉन सीना

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर जॉन सीना हैं. उनके करियर का बहुत जल्द अंत होने वाला है. इस साल रेसलमेनिया 41 में सीना ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में 17वां वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया. सीना के करियर की यह अविश्वसनीय उपलब्धि है. उनके आगे निकल पाना अब किसी के लिए भी काफी मुश्किल है.

---विज्ञापन---

रिक फ्लेयर

रिक फ्लेयर का नाम भी WWE में काफी ऊंचा है. उन्हें भी हमेशा कंपनी ने तगड़ा पुश दिया. NWA और WCW में भी फ्लयेर ने खूब सफलता अर्जित की. फ्लेयर ने WWE में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की है और इस वजह से वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. फ्लेयर सभी प्रमोशन में हमेशा टॉप पर रहे हैं. यही क्षमता उन्हें महान रेसलर्स में से एक बनाती है.

ट्रिपल एच

ट्रिपल एच ने कुछ साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. अब WWE के क्रिएटिव हेड हैं. बतौर रेसलर उन्होंने खूब नाम कमाया. वह कुछ तगड़ी स्टोरीलाइन का भी हिस्सा रहे. ट्रिपल एच ने WWE में 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की है. 2025 में द गेम को उनके जबरदस्त करियर के लिए हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया. हंटर ने तीन अलग-अलग दशकों में कई बार टाइटल जीतकर अपने फैंस को खुश किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event के बाद SmackDown के पहले शो में क्या-क्या होगा? जानिए पूरी जानकारी

रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन अभी भी एक्टिव स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. कई सालों से वह कंपनी के लिए वफादार रहे हैं. समय-समय पर उन्हें पुश मिलता रहा है. ऑर्टन अभी तक WWE में 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं. कुछ सालों में वह ट्रिपल एच को भी पीछे छोड़ सकते हैं. ऑर्टन अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. फ्यूचर में उनका हॉल ऑफ फेम में शामिल होना पक्का है.

हल्क होगन

दर्शकों ने रेसलिंग को हमेशा हल्क होगन के नाम से जाना है. WWE और WCW में होगन ने अपार सफलता हासिल की. वह 12 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के साथ पांचवें नंबर पर हैं. होगन ने अपने करियर में पहला वर्ल्ड टाइटल 1984 में जीता था. इसके बाद 1474 दिन तक वह चैंपियन बने रहे थे. रेसलिंग की दुनिया में होगन के सहयोग को कभी भूला नहीं जा सकता है. जुलाई, 2025 में होगन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में वापसी कर बवाल मचा सकते हैं

First published on: Nov 07, 2025 11:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.