Triple H: 2022 में WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच बने थे. तब से कंपनी में काफी बदलाव हो चुके हैं. बिजनेस के लिहाज से WWE को काफी फायदा हुआ है. हालांकि, इस दौरान द गेम के ऊपर खराब बुकिंग के आरोप लगते रहे हैं. कुछ दिग्गजों का भी उन्होंने अनादर किया है. फैंस भी अब इस चीज को लेकर गुस्से में हैं. यहां हम आपको तीन WWE दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिनकी मौजूदा समय में खराब बुकिंग से ट्रिपल एच उनका करियर को मिट्टी में मिला रहे हैं.
रोमन रेंस
अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था और उनके साथ पॉल हेमन भी आ गए थे. अप्रैल 2024 तक बतौर हील रेंस ने जबरदस्त काम किया. आज वह कंपनी के ब्रांड हैं. वह 1316 दिन तक चैंपियन रहे थे. ट्रिपल एच द्वारा अब उनकी बुकिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. रेंस का औरा अब धीरे-धीरे नीचे को आ रहा है. 2025 में तो ज्यादातर रिंग से रेंस गायब ही रहे हैं. उनके जो भी मुकाबले हुए हैं उनमें ज्यादा दम नहीं था. ऐसे ही चलता रहा तो फिर रेंस का करियर मिट्टी में मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में 40 साल का रेसलर करेगा Cody Rhodes की बादशाहत खत्म, दिग्गज ने भरी हुंकार
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. लंबे समय से वह WWE में काम कर रहे हैं. वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में वह टाइटल डिजर्व करते हैं. हालांकि, ट्रिपल एच को ऐसा नहीं लगता है. रेंस के लिए यह साल बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. बड़े मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टीवी पर भी उनका प्रयोग सही ढंग से नहीं किया गया है. यहां तक कि उन्हें WrestleMania 42 के पोस्टर में भी नहीं रखा गया है. यह बहुत ही गलत बात है. ऑर्टन अभी तक WWE के लिए ईमानदार रहे हैं. ट्रिपल एच को उनके ऐतिहासिक करियर को मिट्टी में नहीं मिलाना चाहिए.
शेमस
शेमस 47 साल के हो चुके हैं. अभी तक उनका करियर बढ़िया रहा है. विंस मैकमैहन के एरा में शेमस ने हमेशा तगड़ी सफलता अर्जित की. ट्रिपल एच के एरा में शेमस को ज्यादा भाव नहीं दिया गया. उन्होंने अपने काम से साबित किया कि वह टाइटल डिजर्व करते हैं लेकिन कुछ नहीं हो पाया. मौजूदा समय में भी उनकी खराब बुकिंग चल रही है. लगातार टीवी पर भी उन्हें नहीं लाया जा रहा है. शेमस का नाम इतना बड़ा है कि उन्हें हमेशा बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना चाहिए. ऐसा लगता है कि उनका करियर भी खराब किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-काजू कतली, रसगुल्ला और जलेबी के स्वाद की दीवानी है 14 बार की WWE चैंपियन, देखते ही मुंह में आ जाता है पानी










