Stars WWE Career Ended Due Injury: WWE और रेसलिंग जगत में सुपरस्टार्स अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए जोखिम उठाते हैं. खतरनाक मूव्स का उपयोग होता है और इसी बीच खिलाड़ी चोटिल भी हो जाते हैं. अमूमन जब कोई रेसलर इंजर्ड होता है, जो कुछ महीनों बाद ठीक होकर वो रिंग में वापसी कर लेते हैं. हालांकि, सभी स्टार्स के साथ ऐसा नहीं हुआ है. कुछ ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं, जिनका WWE करियर एक चोट के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गया और वो रिंग में कभी वापसी नहीं कर पाए.
1. पूर्व WWE चैंपियन बिग ई
बिग ई ने 2009 में WWE के साथ डील साइन की थी. वो काफी साल तक सिंगल्स स्टार रहे लेकिन 2020 में उनकी किस्मत बदली. उन्होंने सिंगल्स स्टार के रूप में काम करना शुरू किया और 2021 में वो WWE चैंपियन बनने में सफल हुए. लग रहा था कि इसके बाद बिग ई का करियर ऊपर ही जाएगा लेकिन एक चोट ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. उन्हें फरवरी 2022 में एक टैग टीम मैच लड़ते हुए चोट लगी. उनकी गर्दन टूट गई और इसके बाद उनकी रिंग में वापसी नहीं हो पाई है. बिग ई ने क्लियर कर दिया है कि वो शायद कभी रेसलिंग नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें:- WWE से निकाले गए 36 साल के रेसलर ने अचानक लिया संन्यास, भावुक प्रतिक्रिया देकर परिवार को किया याद
2. टायसन किड
टायसन किड ने WWE में ज्यादातर समय टैग टीम स्टार के रूप में काम किया. 2015 में उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में पुश दिया गया और लग रहा था कि वो बड़े स्टार के रूप में सामने आएंगे. एक हाउस शो में समोआ जो के खिलाफ मैच में टायसन किड को गर्दन में चोट आई थी. इसी वजह से वो बुरी तरह से घायल हो गए. उनकी सर्जरी भी हुई लेकिन कुछ समय बाद किड ने खुद बता दिया कि वो कभी नहीं लड़ जाएंगे. उनकी चोट को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं और अब तक वो वापस नहीं आए हैं. टायसन अभी WWE में प्रोड्यूसर के रूप में काम करते हैं.
3. WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स
कोरी ग्रेव्स ने WWE NXT में बतौर रेसलर काम किया लेकिन 2014 में उन्हें चोट लग गई थी. उन्हें गर्दन में चोट आई थी और इसके बाद उन्हें कंकशन हुए. इसी वजह से उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ा. बाद में उन्होंने कमेंटेटर के रूप में काम करना शुरू किया. 2022 में ग्रेव्स को लड़ने के लिए क्लियर कर दिया गया लेकिन उन्होंने वापसी नहीं करने और रिटायर रहने का ही फैसला लिया. एक समय लग रहा था कि वो WWE में बड़ा नाम कमाएंगे लेकिन चोट ने उनका करियर बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें:- Roman Reigns सहित 4 स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE Survivor Series 2025: WarGames मैच का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए










