---विज्ञापन---

WWE

3 सुपरस्टार्स जो WWE SummerSlam 2025 में विलन बनकर खलबली मचा सकते हैं

WWE SummerSlam 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. वहां पर कुछ स्टार्स हील टर्न लेकर चौंका सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 31, 2025 10:59
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 की तैयारियां पूरी हो गई हैं. कंपनी ने 12 मुकाबलों का ऐलान कर दिया है. रोमन रेंस, सीएम पंक, जॉन सीना और कोडी रोड्स जैसे बड़े स्टार्स के एक्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. दो दिन के इस शो में ताबड़तोड़ एक्शन होना तय है. ट्रिपल एच ने कुछ बड़े सरप्राइज भी प्लान किए होंगे. हर साल की तरह इस बार भी कई स्टार्स समर की सबसे बड़ी पार्टी में विलन बन सकते हैं. WWE ने जरूर तगड़ी योजनाएं बनाई होंगी. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो SummerSlam 2025 में हील टर्न लेकर सभी को चौंका सकते हैं.

कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने 2022 में WWE में वापसी की. तब से वह फेस के रूप में शानदार काम कर रहे हैं. उनकी फैन-फॉलोइंग भी जबरदस्त है. WWE में अपने पहले रन के दौरान रोड्स ने हील के तौर पर भी अपने काम से सभी का दिल जीता था. कई फैंस अब कोडी के कैरेक्टर में बदलाव चाहते हैं. पिछले कुछ महीनों में कोडी भी इस चीज के संकेत दे चुके हैं. SummerSlam 2025 में जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रोड्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. दोनों के बीच स्ट्रीट फाइट मैच होगा. मुकाबले का अंत थोड़ा अलग तरह से हो सकता है. कोडी विलन बनकर खलबली मचा सकते हैं.

---विज्ञापन---

एलेक्सा ब्लिस

Royal Rumble 2025 में एलेक्सा ब्लिस ने वापसी की थी. ब्लिस अभी शार्लेट फ्लेयर के साथ काम कर रही हैं. दोनों की जोड़ी को खूब प्यार भी मिल रहा है. वापसी के बाद से ब्लिस का कैरेक्टर एकदम फ्लैट चल रहा है. SummerSlam 2025 में ब्लिस और फ्लेयर का मुकाबला रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाला है. ब्लिस और फ्लेयर की राइवलरी फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकती है. WWE भी इस बात को अच्छे से समझता है. समर की सबसे बड़ी पार्टी में फ्लेयर को धोखा देकर ब्लिस हील टर्न अपना सकती हैं.

रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन के हील टर्न का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. पिछले साल कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. तब से उनके विलन बनने की उम्मीदें और बढ़ गईं. SummerSlam 2025 में रैंडी ऑर्टन और जेली रोल का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल के साथ होने वाला है. ऑर्टन वहां पर रोल को धोखा भी दे सकते हैं. आप सभी जानते हैं कि ऑर्टन कब क्या करें पता नहीं है. इसके अलावा वह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में आकर कोडी को आरकेओ लगा सकते हैं. कोई भी संभावना समर की सबसे बड़ी पार्टी में बन सकती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE द्वारा NXT में The Undertaker को वापस लाए जाने की असली वजह का हुआ खुलासा

First published on: Jul 31, 2025 10:59 AM

संबंधित खबरें