Superstars Can Attack John Cena Return: WWE Raw के अगले एपिसोड का आयोजन कल होने वाला है. ये शो काफी ज्यादा खास रहने वाला है, क्योंकि जॉन सीना काफी हफ्तों बाद दोबारा WWE टीवी पर वापसी करने वाले हैं. कुछ घंटों में शुरू होने वाले इस इवेंट में जॉन सीना पर सभी की नजर होगी और कोई न कोई रेसलर आकर उन्हें निशाना बना सकता है. जॉन सीना की कुछ ही अपीयरेंस बची है और हर कोई उनके खिलाफ लड़ना या अपना प्रभाव छोड़ना चाहेगा. 3 ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जॉन सीना का Raw में हाल बेहाल कर सकते हैं और उनसे वापसी पर सावधान रहने की जरूरत है.
1. ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर को WWE का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है. जॉन सीना ने कई बार कहा है कि वो रिटायरमेंट से पहले फ्यूचर स्टार्स को आगे बढ़ाना चाहते हैं. ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करके अपना कद बढ़ाया है. जॉन सीना अपने करियर के अंतिम समय पर हैं और ब्रेकर अगर उन्हें निशाना बनाते हैं, तो उन्हें बहुत ज्यादा फायदा होगा. यहां से उनके बीच एक मैच तय हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- WWE की 4 मौजूदा वुमेंस चैंपियन जिनकी शादी हो चुकी है और 2 जो सिंगल हैं
2. इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो पिछले दो साल में WWE के सबसे बड़े हील बन चुके हैं. उनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और वो एजे स्टाइल्स समेत कई सारे बड़े स्टार्स को हराकर टाइटल का बचाव कर चुके हैं. मिस्टीरियो जरूर चाहेंगे कि जॉन सीना रिटायरमेंट के पहले उनसे भी लड़े. Raw के एपिसोड में मिस्टीरियो आकर सीना की हालत खराब कर सकते हैं और Survivor Series 2025 में उनके खिलाफ मैच बुक करा सकते हैं.
3. WWE स्टार गुंथर
गुंथर और जॉन सीना के बीच फैंस मैच देखना चाहते हैं. गुंथर चोट के कारण बाहर थे और अब उनकी वापसी बेहद करीब नजर आ रही है. गुंथर अब जॉन सीना की वापसी के बाद आ सकते हैं और दिग्गज पर हमला कर सकते हैं. यहां से उनके बीच एक मैच तय हो सकता है. सीना जरूर रिंग जनरल की उम्मीद नहीं कर रहे होंगे. इसी वजह से उन्हें सावधान रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- 34 साल की महिला रेसलर ने इंस्टाग्राम पर WWE चैंपियन Cody Rhodes की उड़ाई धज्जियां, पिछले हफ्ते जड़ा था थप्पड़










