Betrayals Can Happen Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल 2025 इवेंट के आयोजन में अब कुछ दिन रह गए हैं. 11 अक्टूबर को ये शो देखने को मिलेगा और इवेंट में धमाल मच सकता है. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से शो सीधा प्रसारित होगा. बता दें कि इस इवेंट के लिए अब तक 5 मैचों का ऐलान हो गया है और एक या दो मैच कार्ड में जुड़ सकते हैं. Crown Jewel 2025 को अगर खास बनाना है, तो उन्हें कुछ सरप्राइज बुक करने होंगे. ऐसा करने से इवेंट खास बन जाएगा. अमूमन सुपरस्टार्स अपने करीबी को धोखा देकर स्टोरी शुरू करते हैं और कुछ ऐसा ही Crown Jewel से हो सकता है.
1. रोमन रेंस को मिलेगा धोखा?
रोमन रेंस और जे उसो के बीच करीबी बढ़ती जा रही है. दोनों एक समय बड़े दुश्मन हुआ करते थे. जिमी उसो ने पिछले कुछ समय में इस बात का जिक्र किया है कि जे अब पहले जैसे नहीं रहे और रोमन रेंस की तरह मतलबी बनते जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जे अब रोमन के नक्शेकदम पर चलने वाले हैं. Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच होगा. इस मैच में अगर विजन का दखल होता है, तो रोमन का साथ देने के लिए उसोज़ आ सकते हैं. जिमी की बात अगर जे को समझ आ गई होगी, तो वो रोमन को धोखा दे सकते हैं और उनसे अलग हो सकते हैं. जे को ऐसा करने पर फैंस से शानदार रिएक्शन मिलेगा.
"When your brother won that World Title, he became more like me and less like you. If you really want to help your brother, sometimes you just need to get out of his way." – Roman Reigns
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) October 7, 2025
ROMAN ASKING JIMMY TO GET OUT OF JEY USO’S WAY 👀#WWERaw
pic.twitter.com/Jib5BuykHy
ये भी पढ़ें:- Roman Reigns का WrestleMania मैच हुआ लीक! WWE वर्ल्ड चैंपियन से हो सकती है धमाकेदार भिड़ंत
2. इयो स्काई से मिल सकता है रिया रिप्ली को धोखा
इयो स्काई, ओस्का और कायरी सेन काफी अच्छी दोस्त थीं. हालांकि, रिया रिप्ली के लगातार दखल के चलते उनकी दोस्ती खराब हो गई. ओस्का और कायरी ने स्काई को धोखा दे दिया. इसी वजह से अब Crown Jewel 2025 में इयो और रिया मिलकर कायरी-ओस्का की हालत खराब करने की कोशिश करेंगी. अगर मैच में किसी भी वक्त स्काई को एहसास होता है कि रिप्ली के साथ दोस्ती निभाने के चक्कर में उन्होंने अपनी दो करीबी दोस्तों का साथ छोड़ दिया, तो वो चलते मैच में रिया को धोखा दे सकती हैं. इसी के साथ उनका हील टर्न हो सकता है.
🚨 IT'S OFFICIAL:
— WWE (@WWE) September 30, 2025
RHEA RIPLEY & IYO SKY vs. THE KABUKI WARRIORS at Crown Jewel! pic.twitter.com/utL397hPxp
3. पॉल हेमन देंगे सैथ रॉलिंस को धोखा?
पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस ने साथ मिलकर द विजन की शुरुआत हुई थी. हालांकि, दोनों के बीच अनबन देखने को मिली है. पॉल हेमन ने एक एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस को कहा था कि अगर Crown Jewel में वो कोडी रोड्स के खिलाफ हार गए, तो उन्हें ये सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि उन्होंने रोमन के बजाय WrestleMania में सैथ रॉलिंस को क्यों चुना था. अब अगर कोडी, सैथ को हरा देते हैं, तो पॉल हेमन इवेंट के दौरान ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को धोखा दे सकते हैं. वो ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को अपनी साइड कर सकते हैं.
"If you lose to Cody Rhodes, at some point, I have to ask myself why I picked you over Roman Reigns." – Paul Heyman
— TribaI Wrestling (@TribalMegastar) October 7, 2025
THIS SEGMENT WAS ABSOLUTELY AMAZING 🔥
THE PRESSURE IS HIGH FOR SETH ROLLINS 👀#WWERaw pic.twitter.com/MsbUxAhwqy
ये भी पढ़ें:- WWE के मौजूदा चैंपियन ने भरी हुंकार, फेमस स्टार को मैच के लिए ललकारा, जल्द रिंग में मचेगी तबाही?










