---विज्ञापन---

WWE

WWE में Brock Lesnar किसे बनाएंगे अपना अगला शिकार? 3 सुपरस्टार्स जिनकी ‘हेकड़ी’ निकाल सकते हैं द बीस्ट

Brock Lesnar Next Potential Points: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की जॉन सीना के खिलाफ स्टोरी का WrestlePalooza में अंत हो गया था. इसके बाद से ब्रॉक लैसनर ब्रेक पर हैं. जब भी लैसनर वापस आते हैं, तो किसी एक स्टार को अपना शिकार बनाते हैं. अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब भी लैसनर की WWE में वापसी होगी, तो वो किसे अपना अगला शिकार बनाएंगे. कुछ स्टार्स हैं, जिनकी हवा लैसनर निकाल सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 29, 2025 13:13
Brock Lesnar Next Targets
Brock Lesnar किसे बनाएंगे अगला शिकार?

Superstars Brock Lesnar Can Target Next: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2025 में अपनी धमाकेदार वापसी की थी और इसके बाद उनकी जॉन सीना के साथ स्टोरी देखने को मिली. WrestlePalooza प्रीमियम लाइव इवेंट में लैसनर ने जॉन सीना को शानदार मैच में हराया. इसके बाद से ब्रॉक लैसनर WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं. लैसनर ने जॉन सीना की हालत बिगाड़ दी थी और बता दिया था कि उन्हें क्यों द बीस्ट कहा जा सकता है. सभी के मन में सवाल है कि लैसनर के निशाने पर अब कौन होगा. आइए तीन सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हैं, जिन्हें ब्रॉक अपना अगला शिकार बना सकते हैं.

1. ओमोस

ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच WrestleMania 39 में मैच हुआ था. इस मुकाबले में लैसनर की जीत हुई थी. अब ओमोस ने एक बार फिर ब्रॉक के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई है. एक इंटरव्यू में ओमोस ने कहा कि WrestleMania 42 में वो द बीस्ट के खिलाफ भिड़ना चाहते हैं. लैसनर को ललकारना बहुत बड़ी बात है और इसी वजह से द बीस्ट आने वाले समय में ओमोस की टीवी पर वापसी के बाद उन्हें निशाना बना सकते हैं. इसी के चलते किसी इवेंट में दोनों के बीच मैच हो सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ‘मैं थक गया हूं’, WWE फैंस पर ‘आगबबूला’ हुए Roman Reigns के भाई! आलोचकों को जवाब देने के लिए बदला तरीका

---विज्ञापन---

2. कोडी रोड्स

कोडी रोड्स मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं और सैथ रॉलिंस के खिलाफ स्टोरी के दौरान उन्होंने पॉल हेमन से बात करते हुए ब्रॉक लैसनर का जिक्र किया था. बता दें कि रोड्स और लैसनर के बीच बड़ा इतिहास रहा है. वो तीन बार रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं. लैसनर अब WWE में वापसी आने के बाद कोडी रोड्स को निशाना बना सकते हैं. वो पॉल हेमन के साथ दोबारा जुड़ सकते हैं और अमेरिकन नाईटमेयर से WWE चैंपियनशिप लेने की कोशिश कर सकते हैं.

3. गुंथर

गुंथर मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद से लगातार प्रभावित किया है. किसी भी सुपरस्टार के लिए उन्हें हराना आसान नहीं है. ब्रॉक लैसनर से एक रॉयल रंबल मैच में उनका सामना भी हुआ था और इसके बाद से फैंस उन्हें वन ऑन वन लड़ते हुए देखना चाहते हैं. गुंथर काफी ओवर कॉन्फिडेंट हैं और ब्रॉक लैसनर ही वो स्टार हैं, जो उनकी हेकड़ी निकाल सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों के बीच WWE एक मैच प्लान कर रही है. ऐसे में गुंथर की वापसी के बाद ब्रॉक उन्हें निशाना बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- WWE ने किया धमाकेदार ऐलान, WrestleMania 42 में Roman Reigns समेत ये 4 स्टार मचाएंगे धूम, नोट कर लीजिए तारीख

First published on: Oct 29, 2025 01:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.