---विज्ञापन---

WWE

इन 3 WWE स्टार्स को रहना होगा सावधान! Roman Reigns वापसी के बाद कर सकते हैं तहस-नहस

WWE Survivor Series 2025 के बाद से अभी तक टीवी पर रोमन रेंस दिखाई नहीं दिए हैं. फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं. बहुत जल्द उनकी वापसी होने वाली है. कुछ सुपरस्टार्स को वो सबसे पहले निशाना बना सकते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 18, 2026 12:02
रोमन रेंस की जल्द होगी वापसी
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Roman Reigns: WWE Survivor Series 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस का जलवा देखने को मिला था. बेबीफेस टीम का वो हिस्सा थे. मैच में उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया था. हालांकि, इसके बाद से अभी तक उनकी टीवी पर वापसी नहीं हुई है. फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार बहुत जल्द उनकी वापसी होने वाली है. शायद आगामी रॉयल रंबल इवेंट में वो धमाल मचा सकते हैं. खैर WWE के अंदर मौजूदा समय में रोमन के पास दुश्मनों की कमी नहीं है. यहां हम उन तीन स्टार्स की बात करेंगे जिनकी WWE में वापसी के बाद रोमन बुरी हालत कर सकते हैं.

ब्रॉन ब्रेकर

रोमन रेंस और ब्रॉन ब्रेकर के बीच ड्रीम मैच अभी बचा हुआ है. कई लोगों को लगा था कि 2025 में इसका आयोजन होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कंपनी ने रोमन की राइवलरी ब्रॉन्सन रीड के साथ करा दी. पिछले साल कई मौकों पर ब्रेकर ने रेंस को स्पीयर से धराशाई किया है. रोमन और ब्रेकर को रिंग में देखते ही अलग माहौल बन जाता है. इस बार रेंस वापसी के बाद सबसे पहले ब्रेकर को निशाना बना सकते हैं. ब्रेकर को ट्राइबल चीफ से सावधान रहना होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-नम आंखों से पूर्व WWE चैंपियन ने रेसलिंग को कहा अलविदा, अंतिम मैच में हार के साथ खत्म हुआ 27 साल का करियर

कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने हाल ही में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवाई है. अब उन्हें रीमैच भी नहीं मिलने वाला है. कोडी ने कहा कि वो अब रॉयल रंबल मैच में एंट्री करेंगे. सर्वाइवर सीरीज 2025 के अंत में रोड्स और रोमन के बीच तनाव देखने को मिला था. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेंस और कोडी के बीच तीसरा मैच देखने को मिल सकता है. रोमन इस बार वापसी के बाद सीधे कोडी को स्पीयर से तहस-नहस कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

सीएम पंक

सीएम पंक के पास इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है. हाल ही में उन्होंने इसे ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ रिटेन किया था. अगले हफ्ते उनका मैच फिन बैलर के साथ है. पंक और रोमन रेंस का इतिहास भी तगड़ा रहा है. दोनों अभी भी एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं. रोमन कह चुके हैं कि वो अब वर्ल्ड टाइटल के लिए जाएंगे. हो सकता है कि इस बार रोमन वापस आकर पंक के ऊपर हमला कर दें. दोनों के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में Brock Lesnar की धमाकेदार वापसी की तारीख आई सामने! दुश्मनों पर मंडराया खतरा?

First published on: Jan 18, 2026 11:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.