Drew McIntyre: WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर को तगड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर उनके टाइटल रन का अंत कर दिया है. 159 दिन बाद रोड्स की बादशाहत खत्म हो गई है. अब मैकइंटायर का एरा शुरू हो गया है. मैच से पहले ही उन्होंने कहा था कि वो इस बार बवाल मचाएंगे. मैच में उनकी थोड़ा बहुत मदद जेकब फाटू ने की. खैर इस आर्टिकल में हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जो मैकइंटायर को पहली चुनौती दे सकते हैं.
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन ने पिछले हफ्ते वापसी कर कह दिया था कि अब वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जाएंगे. उन्होंने ये बात कोडी रोड्स से कही थी. कोडी अब चैंपियन नहीं हैं. ऑर्टन के लिए ये अच्छी बात भी है. वो सीधे ड्रू मैकइंटायर को चुनौती पेश कर सकते हैं. मैकइंटायर और ऑर्टन की टाइटल के लिए दुश्मनी शानदार रहेगी. ट्रिपल एच को जरूर इस पर विचार करना चाहिए. इस राइवलरी से मैकइंटायर को काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें:-Cody Rhodes को हराकर क्यों Drew McIntyre बने नए WWE वर्ल्ड चैंपियन? ये 3 कारण हो सकते हैं वजह!
सैमी ज़ेन
सैमी ज़ेन पहले ही कह चुके हैं कि वो 2026 में वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो ड्रू मैकइंटायर को टक्कर देना चाहते हैं. मैकइंटायर चैंपियन भी बन चुके हैं. सैमी अब मैकइंटायर के पहले विरोधी बन सकते हैं. सैमी और मैकइंटायर की राइवलरी काफी तगड़ी रहेगी. आप जानते हैं कि दोनों तगड़े स्टार हैं. मैकइंटायर को खतरनाक चुनौती सैमी द्वारा मिल सकती है. ट्रिपल एच को दोनों के बीच मैच जरूर बुक करना चाहिए.
रोमन रेंस
सर्वाइवर सीरीज 2025 के बाद से अभी तक टीवी पर रोमन रेंस नज़र नहीं आए हैं. रेंस पहले ही कह चुके हैं कि अब उनका इरादा चैंपियनशिप जीतने का है. ड्रू मैकइंटायर और रोमन का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. रोमन को हराने में मैकइंटायर नाकाम रहे हैं. अब बढ़िया मौका है जब WWE को इनके बीच राइवलरी करानी चाहिए क्योंकि मैकइंटायर चैंपियन बन चुके हैं. वहीं रोमन बतौर बेबीफेस काम कर रहे हैं. दोनों के मुकाबले में मजा आ जाएगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में आया 6 फुट 2 इंच के खूंखार रेसलर का तूफान, वापसी कर फेमस स्टार के टाइटल रन का कराया अंत










