---विज्ञापन---

WWE

3 बड़ी गलतियां जो Triple H ने 2026 के पहले WWE Raw के एपिसोड में करके फैंस का दिल तोड़ दिया

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड ठीक रहा. शो में कहानियों को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया गया. बड़े चैंपियनशिप मुकाबले भी शो में देखने को मिले. कुछ गलतियां भी कंपनी ने की, जिनके बारे में हम आपको बताएंगे.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 6, 2026 09:39
WWE Raw में हुईं बड़ी गलतियां

WWE Raw Big Mistakes: 2026 का पहला WWE Raw का एपिसोड खत्म हो गया है. फैंस को तीन चैंपियनशिप मुकाबले वहां पर देखने को मिले. इसके अलावा खास सैगमेंट्स के जरिए स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया. तीन नए चैंपियंस भी कंपनी को मिले. विमेंस डिवीजन ने एक बार फिर बढ़िया काम किया. इसके बावजूद शो में कुछ चीजें गलत हुईं. इस आर्टिकल में हम उन तीन गलतियों के बारे में बात करेंगे जो ट्रिपल एच ने रेड ब्रांड के एपिसोड में कीं.

रोमन रेंस और किसी बड़े स्टार की वापसी नहीं हुई

WWE Raw का एपिसोड बहुत खास था. रेड ब्रांड के Netflix पर जाने की पहली सालगिरह मनाई गई. इस वजह से ही तीन चैंपियनशिप मुकाबले भी रखे गए थे. फैंस को किसी बड़े स्टार की वापसी की उम्मीद भी थी. रोमन रेंस और क्रिस जैरिको का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर था. ट्रिपल एच ने किसी को भी वापसी के लिए बुक ना कर दर्शकों का दिल तोड़ दिया. रेंस को तो कम से कम द गेम ने जरूर बुक करना चाहिए था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में बेईमानी से चैंपियन बनी Becky Lynch, रेफरी की आंखों में धूल झोंककर 28 साल के रेसलर का तोड़ा दिल

---विज्ञापन---

मैक्सिकन डुप्री की हार

मैक्सिकन डुप्री ने पिछले कुछ महीनों में खुद को साबित किया है. कंपनी ने उन्हें विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी दी. 49 दिन में ही उनके टाइटल रन का अंत हो गया. सबसे बड़ी बात है कि बैकी लिंच ने चीटिंग के जरिए टाइटल दोबारा हासिल किया. ट्रिपल एच द्वारा की गई बुकिंग बहुत खराब थी. ये बहुत बड़ी गलती उन्होंने की. डुप्री का टाइटल रन खत्म नहीं होना चाहिए था. उन्हें और मौके आगे दिए जाने चाहिए थे.

गुंथर और एजे स्टाइल्स का मैच

2025 में गुंथर ने गोल्डबर्ग और जॉन सीना को रिटायर किया. 2026 में एजे स्टाइल्स रिटायर होने वाले हैं. Raw में गुंथर और स्टाइल्स का सैगमेंट हुआ. स्टाइल्स ने द रिंग जनरल को थप्पड़ मारा. कंपनी ने बाद में दोनों के बीच अगले हफ्ते Raw में मैच का ऐलान कर दिया. दोनों के बीच पहली बार टक्कर होगी. कहीं ना कहीं इस मुकाबले को ट्रिपल एच ने किसी बड़े इवेंट के लिए बचाकर रखना चाहिए था. द गेम ने बहुत जल्दबाजी कर दी है. उनकी इस गलती से बड़ा नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-Raw Results, 5 जनवरी, 2026: WWE को मिले 3 नए चैंपियंस, John Cena के दुश्मन को पड़ा थप्पड़, Paul Heyman पर हमला

First published on: Jan 06, 2026 09:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.