Things Subtly Told WWE SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का शो खत्म हो गया है. फैंस को तगड़ी चीजें देखने को मिलीं. शुरुआत में कोडी रोड्स आए और उनका स्वागत फैंस ने जोरदार अंदाज में किया. मेन इवेंट में कोडी और एलिस्टर ब्लैक के बीच मैच हुआ, जिसका को नतीजा नहीं निकला. शो के दौरान फ्यूचर के लिए WWE ने कई सारे हिंट दिए. आगे जाकर दर्शकों को कुछ सरप्राइज मिल सकते हैं. आइए 3 बड़ी चीजों के बारे में बात करते हैं, जो WWE ने SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई.
जेड कार्गिल का पहला विरोधी कौन होगा?
हाल ही में हुए Saturday Night’s Main Event में जेड कार्गिल ने टिफनी स्ट्रेटन को हराकर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ था. बतौर चैंपियन कार्गिल ने SmackDown में पहला प्रोमो दिया. उन्होंने पूरे विमेंस डिवीजन को चुनौती. जब वह बैकस्टेज जाने लगीं तो एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर ने एंट्री की. इस दौरान कार्गिल और फ्लेयर का स्टेयरडाउन देखने को मिला. WWE ने इसके जरिए इशारों-इशारों में ही बता दिया कि आगे जाकर कार्गिल और फ्लेयर के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा.
FLAIR VS CARGILL FEUD LOADING SOON?
— FADE (@FadeAwayMedia) November 8, 2025
👀👀👀👀👀👀#Smackdown
pic.twitter.com/7Y52I1gu6t
ये भी पढ़ें:-WWE ने 40 साल के रेसलर को किया सस्पेंड, रेफरी पर जानलेवा हमले की मिली सजा, अधर में लटका करियर
WWE Survivor Series 2025 में हो सकता है बड़ा मैच
कोडी रोड्स ने शो की शुरुआत में प्रोमो दिया. वहां पर एलिस्टर ब्लैक और जेलिना वेगा ने दखलअंदाजी की. इसके बाद निक एल्डिस ने कहा कि दोनों के बीच मेन इवेंट में मैच होगा. दोनों की टक्कर भी हुई. वहां पर मैकइंटायर ने आकर रेफरी को क्लेमोर किक मार दी. मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. अब इस बात के संकेत मिल चुके हैं कि Survivor Series 2025 में कोडी और ब्लैक के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा.
ALEISTER BLACK GETTING A WWE CHAMPIONSHIP MATCH
— FADE (@FadeAwayMedia) November 8, 2025
👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀#Smackdown
pic.twitter.com/RjQ7dMRUJ9
ब्रेक पर जा सकते हैं ड्रू मैकइंटायर
कोडी रोड्स और एलिस्टर ब्लैक के मैच में ड्रू मैकइंटायर ने बवाल मचाया. उन्होंने रेफरी की हालत खराब कर दी. बाद में इनके बीच ब्रॉल हुआ. कोडी को मैकइंटायर औऱ ब्लैक से बचाने के लिए डेमियन प्रीस्ट आए. अंत में रोड्स ने मैकइंटायर को कोडी कटर लगाया. निक एल्डिस ने एंट्री की. उन्होंने मैकइंटायर को सस्पेंड कर दिया. WWE के इस फैसले से लगता है कि मैकइंटायर अब कुछ समय के लिए ब्रेक पर जाएंगे. एक नए रोल के साथ बाद में वह धमाकेदार वापसी कर सकते हैं.
DREW MCINTYRE HAS BEEN SUSPENDED INDEFINITELY #Smackdown
— FADE (@FadeAwayMedia) November 8, 2025
pic.twitter.com/t9qQbY9BWU
ये भी पढ़ें:-John Cena के पिता ने अपने बेटे के WWE में अंतिम विरोधी का किया खुलासा, 28 साल के रेसलर से होगी टक्कर!










