Saturday Night’s Main Event: WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन 1 नवंबर को होने वाला है. फैंस इस बार शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. WWE ने चार टाइटल मैच इवेंट के लिए बुक किए हैं. इसका मतलब है कि टाइटल में बदलाव हो सकता है. शो में धोखाधड़ी होना भी पक्का लग रहा है, जिस वजह से नतीजों में बदलाव भी होना पक्का है. कुछ मजेदार कहानियां इस समय चल रही हैं. यहां हम उन तीन धोखों के बारे में बताएंगे जो Saturday Night’s Main Event में देखने को मिल सकते हैं.
जिमी उसो दे सकते हैं जे उसो को धोखा
Saturday Night’s Main Event में जे उसो और सीएम पंक बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है. जे और उनके भाई जिमी के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं. दोनों के बीच तनाव बढ़ चुका है. खासतौर पर जे ने अब अलग चलने की ठान ली है. उन्होंने रेड ब्रांड के एपिसोड में कहा कि उन्हें रोमन रेंस और जिमी क्या कह रहे हैं उससे फर्क नहीं पड़ता है. जे से जिमी बहुत नाराज चल रहे हैं. Saturday Night’s Main Event में जे को जिमी द्वारा बड़ा धोखा मिल सकता है. हो सकता है कि भाई की वजह से ही जे को टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़े.
JIMMY USO JUST COOKED JEY HOLY SH*T!!!#WWERaw pic.twitter.com/2GyZaFbf0o
— Wrestling Pics & Clips (@WrestleClips) October 28, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड की घनघोर ‘बेइज्जती’, युवा रेसलर ने चटाई धूल, लगातार हार का सिलसिला जारी
रैंडी ऑर्टन उठा सकते हैं बड़ा कदम
आप सभी जानते हैं कि रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स का गुरु-शिष्य का रिश्ता है. 2022 में WWE में कोडी ने एंट्री की. पिछले कुछ सालों में कोडी को कई बार मुसीबत से ऑर्टन ने बचाया है. हालांकि, इस दौरान उनकी नज़रें कोडी के अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल पर भी रही हैं. Saturday Night’s Main Event में कोडी अपने टाइटल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. वहां पर कोडी को इस बार ऑर्टन द्वारा धोखा मिल सकता है. ऑर्टन के हील टर्न का इंतजार फैंस द्वारा लंबे समय से किया जा रहा है.
डॉमिनिक मिस्टीरियो हार सकते हैं चैंपियनशिप
रेसलमेनिया 41 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से अभी तक उनका रन जबरदस्त रहा है. Saturday Night’s Main Event में वह अपने टाइटल को रुसेव और पेंटा के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले हैं. इस बार डॉमिनिक अपना टाइटल गंवा सकते हैं. जजमेंट डे के उनके साथी रेसलर्स फिन बैलर और जेडी मैकडॉना से उन्हें धोखा मिल सकता है. खासतौर पर बैलर कुछ भी कर सकते हैं. मिस्टीरियो को उनसे सबसे ज्यादा सतर्क रहना होगा.
ये भी पढ़ें:-कौन बनेगा WWE का नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन? दिग्गज ने भविष्यवाणी कर Roman Reigns के भाई को दिया झटका










