Shocking WWE Ticket Prices: WWE Saturday Night’s Main Event का जल्द ही आयोजन होने वाला है। यह 12 जुलाई 2025 (भारत में 13 जुलाई) को लाइव प्रसारित होगा। यह Saturday Night’s Main Event का 40वां संस्करण है और WWE ने इसे खास बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि गोल्डबर्ग इसी इवेंट में अपने WWE करियर का अंत करेंगे। प्रोफेशनल रेसलिंग शो की टिकट काफी महंगी होती है और Saturday Night’s Main Event के टिकट की कीमत जानकर आपके जरूर होश उड़ जाएंगे।
Saturday Night’s Main Event की सबसे महंगी टिकट कितने की है?
Saturday Night’s Main Event का आयोजन गोल्डबर्ग के होमटाउन एटलांटा, जॉर्जिया में होने वाला है। यह प्रतिष्ठित स्टेट फार्म एरीना में देखने को मिलेगा। इस बड़े इवेंट के आयोजन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। भारतीय फैंस के मन में जरूर सवाल होगा कि अमेरिका में होने वाले इस शो की टिकट कितने की होगी। Saturday Night’s Main Event की सबसे महंगी टिकट 1,840.80 डॉलर्स (1, 57,700 रूपये) की है। TKO ने जब से WWE को खरीदा है, तब से ही इवेंट के टिकट की कीमत आसमान छू रही है। बता दें कि इस खास शो की सबसे सस्ती टिकट 91 डॉलर्स (7,801 रूपये) की है।
The official poster for ‘Saturday Night’s Main Event’ next month. pic.twitter.com/OCwnoaUWPT
— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 17, 2025
---विज्ञापन---
WWE Saturday Night’s Main Event के लिए किन-किन मैचों का ऐलान हो गया है?
Saturday Night’s Main Event के लिए WWE ने अब तक 3 मैचों का ऐलान कर दिया है। गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मुकाबला रिंग जनरल गुंथर के खिलाफ देखने को मिलेगा। वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आएंगे। गोल्डबर्ग अपने होमटाउन में जीत दर्ज करके करियर खत्म करना चाहेंगे और चैंपियन के तौर पर जाना चाहेंगे।
WWE ने रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच बुक किया है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में मैकइंटायर ने वापसी की और रैंडी को कंफ्रंट किया। इसी के द्वारा उनके बीच मुकाबले का ऐलान हो गया। दोनों पहले भी कई यादगार मैच दे चुके हैं। अब वो और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। एलए नाइट और सैथ रॉलिंस के बीच काफी समय से दुश्मनी जारी है और अब उन्हें भी एक-दूसरे पर Saturday Night’s Main Event में गुस्सा निकालने का मौका मिलेगा।
LA Knight v Seth Rollins is officially set for ‘Saturday Night’s Main Event’ in a few weeks. pic.twitter.com/F84ILy0MFB
— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 30, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE Evolution में 8 विमेंस स्टार्स ताबड़तोड़ एक्शन के लिए तैयार, टाइटल मैच तय, इतिहास रचने का मौका