---विज्ञापन---

खेल

SummerSlam 2025 के लिए बड़ा मैच कैंसिल! WWE के प्लान पर फिरा पानी, मजबूरन लिया ये फैसला

WWE का अगला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट SummerSlam है और फैंस इसके लिए बेहद उत्साहित हैं। एक बड़े रैपर शो में लड़ने वाले थे लेकिन अब उन्हें लेकर प्लान कैंसिल कर दिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 17, 2025 16:02
WWE, SummerSlam, Triple H
बड़ा SummerSlam मैच कैंसिल (Image via WWE.com)

SummerSlam Match Cancelled: WWE SummerSlam 2025 के लिए बिल्डअप शुरू हो गया है। फैंस शो के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं और WWE ने भी कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। यह पहला मौका है, जब SummerSlam दो दिनों का देखने को मिलेगा। इसी कारण बड़े से बड़े सुपरस्टार्स के नजर आने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि, प्रसिद्ध रैपर ट्रैविस स्कॉट के मैच का प्लान मजबूरन कैंसिल कर दिया है।

SummerSlam के लिए बड़ा मैच कैंसिल

कुछ महीनों पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि ट्रैविस स्कॉट जल्द ही WWE में अपना डेब्यू करने वाले हैं। वो रेसलिंग की ट्रेनिंग कर रहे थे। फैंस यह मानकर चल रहे थे कि SummerSlam में ट्रैविस किसी न किसी तरह से एक्शन में नजर आएंगे। हालांकि, अब इवेंट के आयोजन में सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के ब्रायन एल्वारेज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ट्रैविस का SummerSlam का हिस्सा बनने का प्लान कैंसिल हो गया है।

---विज्ञापन---

क्यों ट्रैविस स्कॉट के मैच का प्लान हुआ कैंसिल?

ब्रायन एल्वारेज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE का प्लान पूरी तरह से चौपट हो गया, क्योंकि ट्रैविस स्कॉट लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। उनके साथ कुछ चीजें हुई हैं, जिनके चलते प्लान में बदलाव हुआ। ब्रायन ने यह भी बताया कि असली प्लान के अनुसार ट्रैविस, ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम बनाकर रैंडी ऑर्टन और बैड बनी का सामना करने वाले थे।

SummerSlam के लिए WWE ने दूसरे मैच का ऐलान कर दिया

SummerSlam 2025 के लिए ट्रैविस स्कॉट उपलब्ध नहीं हुए। इसी वजह से संभावित तौर पर कंपनी ने प्लान बदल दिया। अब साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट में रैंडी ऑर्टन और जैली रोल टीम बनाकर ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल का सामना करने वाले हैं। उनके बीच SmackDown में इस समय स्टोरी चल रही है और यह मैच जरूर ही बवाल मचा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैली रोल अपने मैच के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और रिंग में ट्रेनिंग करते हुए पसीना बहा रहे हैं।


ये भी पढ़ें:- 17 चैंपियनशिप, पहला WrestleMania मेन इवेंट… WWE दिग्गज के ऐतिहासिक करियर की आज ही हुई थी शुरुआत

First published on: Jul 17, 2025 04:01 PM

संबंधित खबरें