Evolution 2025 Predictions: WWE Evolution 2025 इवेंट के आयोजन में अब सिर्फ कुछ दिन रह गए हैं। यह WWE इतिहास का दूसरा ऑल विमेन प्रीमियम लाइव इवेंट है। इस शो के लिए 7 मैच बुक कर दिए गए हैं। फैंस को इवेंट से बहुत उम्मीद है। प्रशंसकों के मन में सवाल होगा कि किन-किन स्टार्स की जीत हो सकती है। इस आर्टिकल में हम Evolution 2025 में होने वाले सभी मैचों और उनके नतीजों की भविष्यवाणी पर नजर डालेंगे।
1. टिफनी स्ट्रैटन vs ट्रिश स्ट्रेटस (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
टिफनी स्ट्रैटन ने पिछले साल मेन रोस्टर डेब्यू किया था और वो काफी तेजी से सफल हो गईं। उन्होंने जनवरी 2025 में WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती और अभी भी टाइटल उनके पास है। स्ट्रैटन अब अपने करियर का सबसे बड़ा मैच लड़ने जा रही हैं। वो अपनी फेवरेट सुपरस्टार और बचपन की हीरो ट्रिश स्ट्रेटस से भिड़ेंगी। यह मैच शानदार साबित हो सकता है। टिफनी WWE का भविष्य हैं और इसी वजह से उन्हें हारने के लिए बुक करना बड़ी गलती होगी। ट्रिश पर जीत से स्ट्रैटन को बड़ा फायदा होगा और उनका कद बढ़ेगा।
संभावित नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन की जीत हो सकती है
OFFICIAL: Tiffany Stratton v Trish Stratus for the Women’s Championship at ‘EVOLUTION 2’ next Sunday. pic.twitter.com/T3IVdwNojk
---विज्ञापन---— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 5, 2025
2. इयो स्काई vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
इयो स्काई और रिया रिप्ली के बीच काफी बार मैच हो चुके हैं। हालांकि, रिप्ली ने अब तक अपने WWE करियर में कभी भी टीवी पर स्काई को नहीं हराया। इस बात का जिक्र WrestleMania 41 में उनके ट्रिपल थ्रेट मैच से पहले भी Raw के एपिसोड्स में हुआ था। स्काई का टाइटल रन अच्छा रहा है लेकिन रिप्ली के पास अभी बेहतरीन मोमेंटम है। वो राकेल रॉड्रिगेज पर बड़ी जीत के साथ आ रही हैं। रिप्ली की बादशाहत का अंत एक तरह से चीटिंग से ही हुआ था। अब उन्हें दोबारा चैंपियन बनाने और फैंस को बड़ा पल देने का मौका आ गया है।
संभावित नतीजा: रिया रिप्ली चैंपियन बन सकती हैं
3. जेसी जेन vs जॉर्डिन ग्रेस (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)
जेसी जेन और जॉर्डिन ग्रेस के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच होने वाला है। जॉर्डिन काफी खतरनाक रेसलर हैं लेकिन अब तक वो NXT में उतनी सफल नहीं हुई हैं। Evolution में उनके करियर का सबसे बड़ा मौका आ सकता है। ग्रेस हर मामले में जेसी जेन से बेहतर हैं। इसी वजह से उनकी जीत लगभग तय नहीं आ रही है। वो यहां जेसी को चित करके NXT विमेंस टाइटल पर कब्जा जमा सकती हैं।
संभावित नतीजा: जॉर्डिन ग्रेस की जीत हो सकती है
4. बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया vs बेली (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
बैकी लिंच के पास अभी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है। लायरा वैल्किरिया और बेली, दोनों से ही उनकी दुश्मनी देखने को मिल रही है। पहले लायरा और बेली अच्छी दोस्त थीं लेकिन अब उनके बीच भी चीजें ठीक नहीं हैं। बैकी, लायरा और बेली के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच रेसलिंग के हिसाब से बेहतरीन साबित हो सकता है। इस मुकाबले में लायरा और बेली के बीच बढ़ते तनाव का फायदा उठाकर बैकी जीत सकती हैं।
संभावित नतीजा: बैकी लिंच चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव कर सकती हैं
Becky Lynch v Lyra Valkyria v Bayley for the Intercontinental Championship is officially set for ‘EVOLUTION 2.’ pic.twitter.com/2KI7mOfUGZ
— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 6, 2025
5. जेड कार्गिल vs नेओमी (नो होल्ड्स बार्ड मैच)
जेड कार्गिल और नेओमी के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिलेगा। उनके बीच काफी महीनों से अनबन रही है। अब जाकर उन्हें आमने-सामने आने का चांस मिल रहा है। उनके बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच होगा और ऐसे में वो जीतने के लिए सारी हदें पार कर सकती हैं। जेड कार्गिल का SummerSlam 2025 में WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इसके पहले Evolution में हार उनके लिए नुकसान का सौदा हो सकती है। इसी वजह से उन्हें जीत के लिए बुक किया जा सकता है।
संभावित नतीजा: जेड कार्गिल की जीत हो सकती है
6. राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सेन परेज vs शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस vs काबुकी वॉरियर्स vs सोल रुका और जारिया (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक खतरनाक फैटल 4 वे मैच होने वाला है। राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सेन परेज को बतौर टीम तालमेल दिखाकर अन्य स्टार्स को धराशाई करना होगा। फैंस शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस की जोड़ी को जीतते हुए देखना चाहेंगे। अगर यह दोनों स्टार्स जीत प्राप्त करती हैं, तो विमेंस टैग टीम डिविजन और मजबूत हो जाएगा। दोनों के पास स्टार पावर की कमी नहीं है। इसी वजह से उनकी जीत होनी चाहिए।
संभावित नतीजा: शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस नई चैंपियन बन सकती हैं
The official graphic for the Women’s Tag Team Championship match at Evolution
Roxanne Perez & Raquel Rodriguez vs. Charlotte Flair & Alexa Bliss vs. ZaRuca vs. The Kabuki Warriors pic.twitter.com/vW7z5lxVVr
— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) July 8, 2025
7. बैटल रॉयल मैच (विजेता को विमेंस चैंपियनशिप के लिए Clash in Paris इवेंट में मैच मिलेगा)
WWE ने विमेंस बैटल रॉयल मैच के लिए स्टैफनी वकेर, निकी बैला, नाया जैक्स, आईवी नाइल, नटालिया, केलानी जॉर्डन, मैक्सिन डुप्री, केलानी जॉर्डन, जैडा पार्कर, लोला वाइस, लैश लैजेंड, इजी डेम, टैटम पैक्सली, जेलिना वेगा, जूलिया और कैंडिस लेरे के नाम का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में किसी की भी जीत संभव है। हालांकि, निकी बैला को फैंस लगातार WWE टीवी पर देखना चाहते हैं। इसी वजह से उन्हें जीतना चाहिए। ऐसा करके वो Clash in Paris में चैंपियनशिप के लिए लड़ पाएंगी।
संभावित नतीजा: निकी बैला जीत सकती हैं
ये भी पढ़ें:- WWE के बड़े इवेंट में दिग्गज करेंगे वापसी, फैंस को दी खुशखबरी, पुरानी यादें होंगी ताजा