WWE Announced Two Matches: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड रोचक साबित हुआ। इस शो में कुछ बड़े मैच देखने को मिले और सैगमेंट द्वारा सुपरस्टार्स ने अपने प्रशंसकों का मनोरंजन किया। अब WWE ने ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड को भी धमाकेदार बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
WWE SmackDown के अगले शो में होगा चैंपियनशिप मैच
कुछ महीनों पहले वायट सिक्स ने WWE में वापसी की थी। इसके बाद से वो SmackDown के टैग टीम डिवीजन को निशाना बना रहे हैं। वायट सिक्स बेहद खतरनाक ग्रुप है और वो किसी को नहीं बक्श रहे हैं। ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के शो में वायट सिक्स के एरिक रोवन, जो गेसी, डेक्स्टर लूमिस और अंकल हाउडी का सामना 8 मैन टैग टीम मैच में बेर्टो, क्रिस सैबिन, जॉनी गार्गानो और मोंटेज फोर्ड से हुआ। मुकाबले में वायट सिक्स ने बड़ी जीत दर्ज की। इसी वजह से अब उन्हें अगले SmackDown के एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मिलने वाला है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर मुकाबले का ऐलान कर दिया है। वायट सिक्स के पास चैंपियन बनने का मौका है।
The Wyatt Sick6 win #SmackDown pic.twitter.com/3qrOrfVQXv
— Cory (@Cory_Hays407) July 5, 2025
---विज्ञापन---
जॉन सीना के बड़े दुश्मन का भी होगा मैच
आर-ट्रुथ ने हाल ही में जॉन सीना के साथ अपनी दुश्मनी खत्म की है। उनकी लगातार SmackDown के एपिसोड में एलिस्टर ब्लैक के साथ स्टोरी के संकेत मिल रहे थे। हालिया शो के दौरान बैकस्टेज एलिस्टर ब्लैक और डेमियन प्रीस्ट के बीच अनबन देखने को मिली। इसी बीच तय हुआ है कि अगले हफ्ते आर-ट्रुथ और एलिस्टर ब्लैक के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। यह मैच भी धमाल कर सकता है।
Next week on #SmackDown:
-The Street Profits vs The Wyatt Sick6 for the WWE Tag Team Championships
-Aleister Black vs R-Truth pic.twitter.com/1huBqtFbhc— Cory (@Cory_Hays407) July 5, 2025
जेकब फाटू को लेना होगा बदला
जेकब फाटू बेहद खतरनाक स्टार हैं और उन्हें धराशाई करना आसान काम नहीं है। हालांकि, SmackDown में सोलो सिकोआ को नंबर्स गेम का फायदा मिला। उन्होंने टांगा लोआ, जेसी मटेओ और ताला टोंगा के साथ मिलकर न सिर्फ जेकब का हाल बेहाल किया, बल्कि पूर्व टैग टीम चैंपियन जिमी उसो की भी हालत बिगाड़ दी। अब जेकब जरूर ही खुद पर हुए इस हमले का बदला लेना चाहेंगे। इसी वजह से वो अगले SmackDown के शो में अकेले दम पर पूर्व ट्राइबल चीफ के ग्रुप को चित करने की कोशिश कर सकते हैं। इसी बीच अगर उन्हें जिमी उसो का साथ मिला, तो यह हैरानी वाली बात नहीं होगी।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- WWE के खूंखार स्टार का हुआ बुरा हाल, दुश्मनों ने टेबल पर पटकते हुए किया चारों खाने चित