---विज्ञापन---

SA vs SL: साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्यों भारत चाह रहा श्रीलंका की जीत, दूर हो जाएगी सबसे बड़ी टेंशन

WTC Points Table: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक हो चला है। यह मैच अगर श्रीलंका जीतता है तो इसका फायदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भारत को मिलेगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 9, 2024 09:35
Share :
South Africa vs Sri Lanka
South Africa vs Sri Lanka

WTC Points Table: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच गकेबरहा में दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट जारी है। पहला मैच बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंका टीम की नजरें सीरीज में वापसी पर हैं। टीम को साउथ अफ्रीका से 348 रनों का टारगेट मिला है, जिसके जवाब में उसने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। टीम को अभी जीत के लिए 143 रनों की जरूरत है, जबकि उसके पास पांच विकेट बाकी हैं। इस पूरे समीकरण को देखते हुए यह मैच काफी रोमांचक हो गया है।

श्रीलंका टीम अगर यह मैच जीतने में काययाब हो जाती है तो इससे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पॉइंट्स टेबल पूरी तरह बदल जाएगा और इसका फायदा सबसे ज्यादा टीम इंडिया को होगा। यही वजह है कि मैच के पांचवें दिन पूरा भारत देश श्रीलंका की जीतने की दुआ कर रहा होगा। ऐसा होने से भारत के डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी।

---विज्ञापन---

भारत को अभी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम को लगातार तीन मैचों में हराना होगा। टीम के लिए यह टास्क आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि कंगारू टीम अपने घर में काफी मजबूत है। दो मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही है। टीम इंडिया सीरीज में अगर एक मैच और हार गई तो फिर उसकी मुश्किल बढ़ जाएगी।


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज-हेड पर ICC चलाएगी कैंची! एडिलेड में दोनों ने की थी बदतमीजी

कंगारू टीम टॉप पर

पॉइंट्स टेबल में इस समय ऑस्ट्रेलिया 60.71% जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर है। यहां 59.26% जीत प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे जबकि भारत तीसरे नंबर पर है, जिसका जीत प्रतिशत 57.69 है। बात करें प्रोटियाज टीम की तो उसे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम अगर अपने तीनों मैच जीत लेती है तो फिर उसकी फाइनल की दावेदारी पक्की हो जाएगी।

फाइनल के लिए श्रीलंका को क्या करना होगा?

फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका भी दावेदार है, जिसका जीत प्रतिशत 50 है। हालांकि उसे अपने अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच शामिल हैं। टीम का एक मैच ड्रॉ खेलना भी उनकी क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को खत्म कर सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में मिली हार का कौन कसूरवार? दिग्गजों का ही हो रहा हाल बेहाल

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 09, 2024 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें