WTC Points Table: डब्ल्यूटीसी 2025 का काफी रोमांचक दौर जारी है। हर मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल का कैलकुलेशन बदल जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही न्यूजीलैंड को पहला टेस्ट मैच हराया, इसका फायदा भारत को मिल गया और भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की टीम अभी भी दूसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। बावजूद इसके भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से अधिक खतरा बांग्लादेश की टीम से है। यहां तक की बांग्लादेश भारत से नंबर वन का ताज भी छीन सकता है। यहां समझिए प्वाइंट्स टेबल का पूरा गणित।
DHARMSHALA STADIUM READY TO HOST IND VS ENG 5th TEST MATCH🔥 pic.twitter.com/NpMY4pR2Rq
---विज्ञापन---— CRICKETxLOVER (@supportcricket5) March 4, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: भारत-पाक मैच की टिकट का दाम देखकर फैंस के उड़े होश, करोड़ों में है कीमत
ऑस्ट्रेलिया से क्यों नहीं है भारत को खतरा
भारतीय टीम अभी 64.58 जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। अगर भारत अगला मुकाबला जीत जाता है, तो भी भारत का जीत प्रतिशत 68.51 हो जाएगा। गौर करने वाली बात है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम को सीधा सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में अगला मैच जीतने के बाद भी भारत का जीत प्रतिशत 68.51 सितंबर महीने तक रहने वाला है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 8 मार्च से 12 मार्च के बीच खेला जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत जाता है, तो उसका जीत प्रतिशत 62.5 हो जाएगा, जो कि भारत से कम है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को अगली टेस्ट सीरीज 8 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।
Nathan Lyon joined a few record books with a sizzling spell as Australia clinched a resounding victory in Wellington 👏#WTC25 | #NZvAUS | Read 👇https://t.co/P472tS2UZD
— ICC (@ICC) March 3, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: काफी अलग है धर्मशाला का मैदान, इन 2 खिलाड़ियों को मजबूरन करना पड़ सकता है बाहर!
न्यूजीलैंड भी भारत को नहीं कर सकेगा नुकसान
इसके अलावा अगर न्यूजीलैंड की टीम अगला मैच जीत जाती है, तो उसका जीत प्रतिशत 66.66 हो जाएगा, जो कि भारत से कम ही रहेगा। इसके बाद न्यूजीलैंड को भी अगला टेस्ट सीरीज 8 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। इससे साफ है कि अगर भारत अगला मुकाबला अपने नाम कर लेता है, तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से प्वाइंट्स टेबल में कोई नुकसान नहीं है। लेकिन बांग्लादेश भारत से यह ताज छीन सकता है।
The two-time ICC World Test Championship finalists ascend to the top of the standings 👀#WTC25 | Details 👇https://t.co/Zf63frP96w
— ICC (@ICC) March 3, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘फिफ्टी और शतक सिर्फ Time Waste है’, हार्दिक पांड्या ने किसकी ओर किया इशारा
बांग्लादेश छीन सकता है भारत का ताज
बांग्लादेश की टीम डब्ल्यूटीसी 2023 में 2 मैच खेली है, इनमें से एक मैच जीतकर 50 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ वह चौथे स्थान पर है। बांग्लादेश को 22 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर बांग्लादेश सीरीज का पहला मैच जीत जाता है, तो उसका जीत प्रतिशत 66.66 हो जाएगा। इसके बाद अगर बांग्लादेश ने 30 मार्च से खेला जाने वाला दूसरा मैच भी जीत लिया, तो उसका जीत प्रतिशत 75 फीसदी हो जाएगा। इसके साथ ही वह डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच जाएगा, जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर खिसक जाएगी।