---विज्ञापन---

मशहूर WWE रेसलर के चाचा का निधन, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Rey Misterio Sr Dead: मैक्सिकन कुश्ती के दिग्गज रे मिस्टरियो सीनियर का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे WWE स्टार रे मिस्टरियो जूनियर के चाचा थे।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 21, 2024 08:01
Share :
Rey Misterio Sr
Rey Misterio Sr

Rey Misterio Sr Dead: मैक्सिकन कुश्ती के दिग्गज रे मिस्टेरियो सीनियर का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे WWE स्टार रे मिस्टेरियो जूनियर के चाचा थे। मिस्टेरियो पहली बार मेक्सिको में लूचा लिब्रे दृश्य के एक भाग के रूप में प्रमुखता में आए थे, उन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग एसोसिएशन और लूचा लिब्रे AAA वर्ल्डवाइड सहित संगठनों के साथ खिताब जीते थे, जिन्हें कई लोग WWE के लूचा लिब्रे समकक्ष के रूप में देखते हैं।

मिस्टेरियो सीनियर अपने भतीजे की तरह एक नकाबपोश रेसलर थे और उन्होंने 1976 में इस खेल की शुरुआत की थी। मिस्टेरियो सीनियर का जन्म 1955 में तिजुआना, मैक्सिको में हुआ था और कुश्ती में आने से पहले उन्होंने मुक्केबाजी की शुरुआत की थी। मिस्टेरियो सीनियर की मृत्यु, रे मिस्टरियो के पिता रॉबर्ट गुटिरेज की मौत के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Vijay Hazare Trophy: अभिषेक शर्मा बने पंजाब के कप्तान, अर्शदीप सिंह का पत्ता साफ!

लूचा लिब्रे एएए ने अपने एक बयान में कहा कि, “हम रे मिस्टेरियो सीनियर के नाम से मशहूर मिगुएल एंजेल लोपेज डायस के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। हम उनके परिवारवालों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।” रे मिस्टेरियो सीनियर के परिवार ने 20 दिसंबर को उनकी मृत्यु की पुष्टि कर दी थी।

रे मिस्टेरियो सीनियर ने साल 2009 में आधिकारिक रूप से WWE कुश्ती छोड़ दी थी। उनकी विरासत को उनके भतीजे रे मिस्टरियो जूनियर ने WWE में आगे बढ़ाया।

ये भी पढ़ें:- Team India Schedule: 2025 में टीम इंडिया रहेगी बहुत बिजी, इन टीमों से होगा मुकाबला, यहां देखें पूरा शेड्यूल

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 21, 2024 06:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें