WPL 2026 के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट सामने आया है. क्रिकबज के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 7 जनवरी से होने जा रही है, जबकि 3 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आगामी सीजन के लिए दो शहरों को चुन लिया गया है.
क्रिकबज के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग 2026 की मेजबानी डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाली है. महिला प्रीमियर लीग 2026 की मेजबानी का चौथा सीजन मुंबई और बड़ौदा में होगा.
पहली बार जनवरी में होगा सीजन
अभी तक महिला प्रीमियर लीग के खेले गए गए तीन सीजन का आगाज मार्च के महीने ही किया गया था. लेकिन ये सीजन जनवरी में खेला जाने वाला है. इसके पीछे की वजह भारत में होने वाला टी-20 विश्व कप 2026 है. महिला प्रीमियर लीग का पहला भाग मुंबई में होने की संभावना है, जबकि दूसरा भाग बड़ौदा में होने वाला है. WPL 2026 की नीलामी 27 नवंबर को नई दिल्ली में होगी. माना जा रहा है कि शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान इस दौरान ही किया जाएगा.
2 बार मुंबई जीत चुकी है खिताब
महिला प्रीमियर लीग का पहला संस्करण साल 2023 में खेला गया था. मुंबई ने दिल्ली को हराकर खिताब जीता था. इसके बाद साल 2024 का खिताब आरसीबी ने दिल्ली को हराकर जीता.वहीं साल 2025 का खिताब एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर अपने नाम किया. यानी 3 बार दिल्ली को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. बहरहाल आगामी सीजन में कौन सी 2 टीमें फाइनल खेलेंगी? आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच, लेकिन अंपायर ने फिर भी दिया नॉट आउट, जानें क्या कहते हैं ICC का नियम
WPL 2026 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, नेट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, जी कमलिनी.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals:) जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, मारिजैन कैप, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद.
गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants): एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru): स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, श्रेयंका पाटिल.
यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz): श्वेता सहरावत.
ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana Marriage: क्या रोहित-विराट होंगे स्मृति मंधाना की शादी में शामिल? वर्ल्ड कप विनिंग टीम भी आएगी नजर










