Who is Sobhana Asha in Hindi: फटाफट क्रिकेट का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। वुमंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के तहत शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोमांच चरम पर रहा। यहां एक गेंदबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से महफिल लूट ली। हम बात कर रहे हैं आरसीबी की गेंदबाज शोभना आशा की। शोभना आशा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने वुमंस प्रीमियर लीग में इतिहास रचा। शोभना आशा WPL में 5 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गईं।
FIVE Wickets. 22 Runs 🫡
---विज्ञापन---Incredible spell from Asha Sobhana 🔥🔥
Match Centre 💻📱 https://t.co/kIBDr0FhM4#TATAWPL | #RCBvUPW pic.twitter.com/snsIqK1Tcb
---विज्ञापन---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2024
THREE wickets in an over 🤯
Triple treat from Asha Shobana and this match is heading down to the wire 💥
Match Centre 💻📱 https://t.co/kIBDr0FhM4#TATAWPL | #RCBvUPW pic.twitter.com/IQ469MGFPC
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2024
कौन हैं शोभना आशा?
01 जनवरी 1991 को जन्मीं 32 साल की आशा शोभना जोए बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। शोभना आशा का जन्म केरल के त्रिवेंद्रम में हुआ था। उनके पिता ऑटो ड्राइवर थे, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए आर्थिक तंगी को आड़े नहीं आने दिया। शोभना आगे बढ़ती गईं और आज उन्होंने इतिहास रच दिया है। शोभना दाएं हाथ से बल्लेबाजी और लेगब्रेक गुगली गेंदबाजी करती हैं। शेन वॉर्न उनके फेवरेट बॉलर रहे। शोभना इंडिया ए वुमन, इंडियन बोर्ड प्रेसीडेंट वुमन इलेवन, केरल और पुडुचेरी के साथ ही रेलवेज के लिए खेल चुकी हैं।
10 लाख रुपये में आरसीबी ने चुना था
डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण में शोभना आशा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 10 लाख रुपये में चुना था। कहना गलत नहीं होगा कि शोभना के रूप में आरसीबी को शानदार गेंदबाजी ऑलराउंडर मिल गया है। पिछले साल उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 5 मैचों में 5 विकेट चटकाए थे। ज्यादातर मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन अब शोभना ने पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा साबित कर दी है।
Lets Go Rcbians…#rcb #12thmanarmy #royalchallengersbangalore pic.twitter.com/d5UYiphnkF
— Asha Sobhana Joy (@ashathehopejoy) February 24, 2024
एक ओवर में चटकाए 3 विकेट
शोभना ने एक ओवर में 3 विकेट चटकाकर हारी हुई बाजी पलट दी। उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर श्वेता शेरावत, चौथी पर ग्रेस हैरिस और छठी पर किरण नवगिरे को आउट कर मैच का रुख ही पलट दिया।
दरअसल, 17 वें ओवर से पहले यूपी वॉरियर्स मजबूत स्थिति में थी। 16वें ओवर तक उसने 3 विकेट खोकर 126 रन बना लिए थे। ऐसे में उसे जीत के लिए 4 ओवर में जीत के लिए 32 रन की दरकार थी। लगने लगा कि यूपी वॉरियर्स आसानी से मैच निकाल ले जाएगी, लेकिन शोभना की घातक गेंदबाजी के आगे यूपी वॉरियर्स की टीम बिखरती चली गई। आरसीबी ने ये मुकाबला अंतिम ओवर के रोमांच के साथ 2 रन से जीत लिया।
That first-ever WPL home win feeling 🏡🫶#PlayBold #SheIsBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2024 #RCBvUPW
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 24, 2024
WPL में 5 विकेट लेने वाली सिर्फ चौथी गेंदबाज
इन 5 विकेटों के साथ शोभना आशा WPL में 5 विकेट लेने वाली दुनिया की चौथी गेंदबाज बन गई हैं। आपको बता दें कि सबसे पहले यूएसए की तारा नॉरिस ने पिछले साल 5 विकेट लेकर इतिहास रचा था। वह डब्ल्यूपीएल में 5 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। इसी के साथ पिछले साल गुजरात मारिजैन कैप ने 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। वहीं किम गर्थ 36 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं। इस लिस्ट में अब
शोभना आशा का नाम जुड़ गया है।
ये भी पढ़ें: RCB vs UPW: आरसीबी ने यूपी के जबड़े से छीनी जीत, शोभना आशा ने 5 विकेट लेकर बदली मैच की तस्वीर
Edited By