WPL 2024 Ellyse Perry: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में 12 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 7 विकेट से जीतकर प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। इस मैच में आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी का तूफान देखने को मिला। मुंबई इंडियंस की टीम पर एलिसे पेरी अकेली भारी पड़ीं। पेरी ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर एलिसे पेरी छाईं हुईं हैं। फैंस पेरी को लेकर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं। फैंस ने अब पेरी को ‘द क्वीन ऑफ क्रिकेट’ भी बना दिया है।
Ellyse Perry, The Queen of Women’s Cricket 🏏 #ellyseperry#eyeloveyou #Ramadan #Oscars #ChampionsLeague #wipl #IPL2024 #ipltickets #MumbaiIndians pic.twitter.com/mDRCQLQCst
---विज्ञापन---— Vivek Sharma (@VivekSh04065484) March 13, 2024
15 रन देकर झटके 6 विकेट
इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम 19 ओवर में 113 रनों पर ढेर हो गई थी। मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सजीवन सजना ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए थे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से एलिसे पेरी मुंबई की बल्लेबाजों पर भारी पड़ी। एलिसे पेरी ने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।
10th March 2024 – Heartbreak for RCB 💔
12th March 2024 – RCB Qualify for Eliminator 😍Reason :-
Perry with the ball (6 wickets)
Perry with the bat (40* Runs)
Perry hitting the winning runs #RCBvMI #EllysePerry #WPL2024#rcbvsmi #RCBpic.twitter.com/c7CGczOvWi— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 12, 2024
इसके साथ वुमेंस प्रीमियर लीग में पेरी ने इतिहास रच दिया है। अब एलिसे वुमेंस प्रीमियर लीग में 6 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं हैं। पेरी से पहले कोई भी गेंदबाजी वुमेंस प्रीमियर लीग में 6 विकेट नहीं ले पाईं है।
प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
मुंबई इंडियंस से जीत के लिए मिले 114 रनों के लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। पहले गेंदबाजी में कमाल करने वाली एलिसे पेरी ने बाद में बल्लेबाजी में भी मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों की धुनाई की।
Ellyse Perry in yesterday’s match was a treat to watch #RCBvMI #EllysePerry #MIvsRCBpic.twitter.com/6Nm2MnwDsl
— vן𝑒𝓭𝓩….🚬 (@__vj__007__) March 13, 2024
आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एलिसे पेरी ने सबसे ज्यादा 40 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पेरी ने 5 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा ऋचा घोष ने भी शानदार पारी खेली। घोष ने इस मैच में नाबाद 36 रनों की पारी खेली। इस मैच को जीतकर अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 से पहले अचानक बैंगलोर पहुंचा MI का दिग्गज, हार्दिक पांड्या की बढ़ी टेंशन
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: विराट कोहली के बाहर होने की खबरों के बीच फैंस का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘आप आईपीएल से पहले फिट हो जाते हो..’ पूर्व क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या पर कसा तंज