T20 World Cup 2024 Virat Kohli: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज जून में होने वाला है लेकिन उससे पहले फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाले वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। सेलेक्टर्स इसको लेकर कड़ा फैसला ले सकते हैं। विराट कोहली के टी20 विश्व कप से बाहर होने की खबरों के बीच फैंस भी अब विराट कोहली की सपोर्ट में उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बहस भी छिड़ी हुई है।
लंबे समय से क्रिकेट से दूर विराट कोहली
बता दें, विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट से दूर बने हुए हैं। आखिरी बार विराट कोहली को अफगानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद विराट कोहली को इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया था लेकिन बाद में विराट ने इस सीरीज से भी नाम वापस ले लिया था।
No #ViratKohli fans will pass without liking the post ❤️#ViratKohli #ViratKohli𓃵 #T20WorldCup2024 @imVkohli#GOAT #ViratKohli #ViratKohli #eyeloveyou #ChampionsLeague #Oscars pic.twitter.com/JqBvEc8AH3
— हरीश चौधरी 💙 (@harishpachar01) March 13, 2024
दरअसल इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट कोहली दूसरी बार पिता बने थे इसलिए उनको इस सीरीज से नाम वापस लेना पड़ा था। वहीं अब ऐसी खबरें हैं कि सेलेक्टर्स विराट कोहली को टी20 विश्व कप 2024 से बाहर कर सकते हैं लेकिन इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
Fitness level of virat kohli.🔥#ViratKohli𓃵 #IPL2024#T20WorldCup2024 pic.twitter.com/Uf2RxGxHjX
— Ronak choudhary (@Ronak_choudhry) March 12, 2024
आईपीएल 2024 में 22 मार्च को RCB मुकाबला
आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीम आमने-सामने होगी। लेकिन अभी तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे हैं या नहीं। अगर विराट कोहली को टी20 विश्व कप 2024 खेलना है तो उसके लिए उनको आईपीएल 2024 में हिस्सा लेना होगा।
A Person played “Shot of the Century in T20 Cricket” and someone thinking of dropping Virat Kohli 😮
Dropping Kohli means Dropping World Cup, choice is yours 🙏#ViratKohli #T20WorldCup2024#RanjiTrophyFinal #IPL2024pic.twitter.com/3fRl1d42Mb
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 12, 2024
बता दें, आईपीएल 2024 के दौरान तय होगा कि किस-किस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। इसलिए भारतीय खिलाड़ियों के लिए इस बार आईपीएल बेहद खास होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘आप आईपीएल से पहले फिट हो जाते हो..’ पूर्व क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या पर कसा तंज
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या इस दिन खेलेंगे गुजरात के खिलाफ पहला मैच, देखें GT और MI के आंकड़े
ये भी पढ़ें:- Mumbai Indians के कैंप में नहीं पहुंचे रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या ने की प्रैक्टिस लेकिन कहां थे हिटमैन?