---विज्ञापन---

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को हराकर खोला खाता, पॉइंट्स टेबल में RCB को हो गया नुकसान

WPL 2024 DC vs UPW: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। यूपी वॉरियर्स को लगातार दूसरी हार मिली। दिल्ली की इस जीत के बाद आरसीबी को बड़ा नुकसान हुआ। पॉइंट्स टेबल में भी फेरबदल देखने को मिले हैं। वहीं यूपी और गुजरात जायंट्स का अभी खाता भी नहीं खुला है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 26, 2024 22:54
Share :
WPL 2024 Delhi Capitals Beats UP Warriors RCB Slips In Points Table
WPL 2024 Delhi Capitals Beats UP Warriors (Image- X)

WPL 2024 DC vs UPW: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण जारी है और सोमवार 26 फरवरी को सीजन का चौथा मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले मैच में मुंबई इंडियंस से आखिरी गेंद पर हारने वाली पिछले सीजन की रनर अप दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत मिली है। वहीं यूपी ने लगातार दूसरा मैच गंवाया है। दिल्ली की इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है। वहीं पहला मुकाबला यूपी के खिलाफ जीतने के बाद आरसीबी को भी तगड़ा नुकसान हुआ है।

क्या रहा मैच का हाल?

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए यूपी वॉरियर्स ने खराब बल्लेबाजी की। 20 ओवर में टीम 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 119 रन बना पाई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन शुरुआत की और कप्तान मेग लैनिंग व सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के बीच 119 रन की साझेदारी हुई। टीम को जीत के लिए एक रन चाहिए था कि लैनिंग 51 रन बनाकर शोफी एक्लेस्टोन का शिकार बन गईं।

दिल्ली कैपिटल्स का विनिंग मोमेंट

इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज आईं और उन्होंने चौका लगाकर विनिंग रन बनाए। दिल्ली ने 14.3 ओवर में ही 1 विकेट गंवाकर 9 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। शेफाली वर्मा 64 रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे दिल्ली का नेट रनरेट भी बेहतर हो गया।

राधा यादव और मैरिजन कैप का कमाल

इससे पहले गेंदबाजी में दिल्ली के लिए राधा यादव और मैरिजन कैप ने कमाल की गेंदबाजी की थी। कैप ने 4 ओवर के स्पेल में महज 5 रन दिए थे और एक विकेट अपने नाम किया था। दूसरी तरफ राधा यादव 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर चार विकेट ले गईं। इन दोनों के अलावा अरुंदती रेड्डी और एनाबेल सदरलैंड को 1-1 सफलता मिली।

मैरिजन कैप को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

पॉइंट्स टेबल में RCB को नुकसान

दिल्ली ने यह मुकाबला 33 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से जीता। यह उसकी पहली जीत थी यानी टीम ने खाता खोला और अपना नेट रनरेट भी शानदार कर लिया है। मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक के साथ पहले स्थान पर है। मुंबई का नेट रनरेट 0.488 है। उधर दिल्ली इस शानदार जीत के साथ 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। उसका नेट रनरेट सबसे अच्छा 1.222 हो गया है। आरसीबी जो दूसरे स्थान पर थी उसे तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा है। आरसीबी के 2 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.1 है। गुजरात जायंट्स ने अपना पहला मैच गंवाया है। तो यूपी वॉरियर्स दोनों मैच हार चुकी है। इन दोनों टीमों का खाता भी नहीं खुला है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ना धोनी कर पाए ना ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल ने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही कर दिया ऐसा कारनामा

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया ने जीता रांची टेस्ट, फिर भी बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड; 40 साल बाद हुआ ऐसा

First published on: Feb 26, 2024 10:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें