---विज्ञापन---

WPL 2024: आरसीबी-यूपीडब्ल्यू के बीच खेला जाएगा दूसरा मुकाबला, जानें कैसा है H2H रिकॉर्ड

WPL 2024: डब्ल्यूपीएल 2024 का आगाज हो गया है। मुंबई और दिल्ली के बीच रोमांचक आगाज के बाद टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आरसीबी और यूपीडब्ल्यू के बीच खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कैसा है दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 24, 2024 08:34
Share :
WPL 2024 2nd Match RCB vs UPW Head to Head record last season
डब्ल्यूपीएल 2024।

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। मैच शाम के 7 बजे से बैंगलोर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स की पुरुष टीम हो या फिर महिला टीम हो, फैंस के भीतर आरसीबी के मैच को लेकर खूब क्रेज देखने को मिलता है। वैसे भी मुंबई इंडियंस और दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का आगाज जिस रोमांचक अंदाज में हुआ है, डब्ल्यूपीएल को लेकर फैंस और अधिक उत्साहित होने लगे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आज के मैच में किस टीम का पलड़ा भारी होने वाला है। आरसीबी और यूपीडब्लयू के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जो विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर नहीं कर पाए, क्या अब वो सरफराज खान कर दिखाएंगे?

यहां जानें दोनों के बीच हेड 2 हेड रिकॉर्ड

साल 2024 में डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। साल 2023 में इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ था। इस सीजन में भी आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। डब्ल्यूपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में यूपीडब्ल्यू ने आरसीबी को धूल चटा दिया था। यूपी ने चेज करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया था। इससे आरसीबी के फैंस को करारा झटका लगा था। स्मृति मंधाना की टीम भी बदला लेने के लिए आतुर हो रही थी। इसी सीजन में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से भिड़ंत हुई थी, इस बार आरसीबी ने बाजी पलट दी और यूपीडब्ल्यू को चारों खाने चित कर दिया। इस तरह अभी तक दोनों के बीच टक्कर बराबरी का चल रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आज का मैच कौन अपने नाम कर इस रेस में आगे निकलती है।

ये भी पढ़ें;- WPL 2024: आरसीबी-यूपीडब्ल्यू के बीच खेला जाएगा दूसरा मुकाबला, जानें कैसा है H2H रिकॉर्ड

रोमांचक रहा सीजन का पहला मैच

बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2024 का पहला मुकाबला पैसा वसूल रहा है। इस मैच के रोमांच को देखकर फैंस को अंदाजा हो गया होगा कि यह टूर्नामेंट कैसा होने वाला है। जितने भी फैंस मैच को लाइव देख रहे होंगे, उन्होंने यकीनन दांतो तले उंगलियां दबा ली होगी। डब्ल्यूपीएल सीजन 2 का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मुंबई ने दिलों की धड़कन बढ़ा देने वाले मैच को अपनी झोली में डाल लिया है। मैच की हीरो रहीं सजीवन सजना ने पारी की आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही डेब्यू कर रहीं सजीवन सजना भी चर्चा में आ गई हैं।

ये भी पढ़ें:- WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड स्कोर, अभी तक कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा

कैसा था आखिरी ओवर का रोमांच

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 171 रन बनाया था। दिल्ली ने 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम की ओर से यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलीं। हालांकि मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत मैच को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकीं और जब टीम को आखिरी के 2 गेंदों में 5 रन बनाने की जरूरत थी, तब वह पवेलियन को लौट गईं। इसके बाद मुंबई को जीत के लिए आखिरी गेंद में 5 रन बनाने की जरूरत थी। मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करने उतरीं सजीवन सजना ने अपने डेब्यू मैच में ही आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर दिल्ली की मुंह से जीत छीन लिया।

First published on: Feb 24, 2024 08:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें