Women’s T20 World Cup Final: महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अगले साल 5 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को दी। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 33 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से होगी।
लॉर्ड्स के अलावा बाकी मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एडबस्टन, ओवल, हैंपशर बाउल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में होंगे। सभी टीमें दो ग्रुप में बांटी जाएंगी और उसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे।
आठ टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई
आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज समेत आठ टीमें अब तक क्वालीफाई कर चुकी हैं। बाकी चार टीमें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2025 से चुनी जाएंगी।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने जारी किया बयान
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, “ब्रिटेन में सभी टीमों को बहुत समर्थन मिलता है। 2017 में लाडर्स पर महिला विश्व कप फाइनल में स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था, और फाइनल के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती।”
उन्होंने आगे कहा, “हम टूर्नामेंट की तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि रोमांचक टी20 क्रिकेट न केवल यहां के प्रशंसकों को आकर्षित करेगा, बल्कि लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी के लिए भी एक बड़ा अवसर बनेगा।” 2020 के मेलबर्न में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप फाइनल में रिकॉर्ड 86,174 दर्शक पहुंचे थे। इसके बाद केपटाउन (2023) और दुबई (2024) में भी टी20 विश्व कप फाइनल में स्टेडियम पूरी तरह से भरे थे।