Womens Premier League 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में आज गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां गुजरात का ये इस सीजन का दूसरा मैच है तो वहीं यूपी वॉरियर्स अपना पहला मैच खेलेगी। गुजरात जायंट्स का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था।
अब गुजरात की टीम पिछले मैच की गलतियों को भुलाकर इस मैच को जीतना चाहेगी, तो वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम गुजरात को हराकर जीत के साथ डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन का आगाज करना चाहेगी। वहीं, इस मैच में फैंस की नजरें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर रहने वाली है।
गुजरात में बदलाव के कम चांस
पिछले मैच में गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी काफी कमाल की रही थी। हालांकि, गेंदबाजी और फील्डिंग में जरूर टीम सुधार करना चाहेगी। आरसीबी के खिलाफ गुजरात की बेहद खराब फील्डिंग देखने को मिली थी। गुजरात की बेथ मूनी और एशले गार्डनर कमाल की फॉर्म में हैं, दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाए थे। ऐसे में एकबार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम की ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं।
Predict 3 players who will score at a strike rate of 150+ in today’s #WPL UP vs GG match and stand a chance to win ₹3000 EACH! 💰🔥
---विज्ञापन---How to Participate:
1️⃣ Sign up using the link below
2️⃣ Click on ‘Open Community’
3️⃣ Share your predictions in #general🔗https://t.co/3a588tHx2F pic.twitter.com/DPtmBfQvYU
— Pavilion Picks (@pavpicks) February 16, 2025
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: थर्ड अंपायर के फैसले पर छिड़ा विवाद, क्या MI के साथ हुई बेईमानी?
यूपी वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, चामरी अटापट्टू, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, आरुशी गोयल, उमा छेत्री (विकेटकीपर), एलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन।
गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एश्ले गार्डनर (कप्तान),बेथ मूनी (विकेटकीपर), लाउरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, सिमरन शेख, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देयोल, तनुजा कंवर, सायली सतघरे, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऋषभ पंत का दिखा नया रूप, बताने लगे साथी खिलाड़ियों का भविष्य