---विज्ञापन---

खेल

हो गया ऐलान! भारत के इस शहर में खेला जाएगा महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले के वेन्यू का ऐलान हो गया है। माना जा रहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत 29 सितंबर से हो सकती है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 25, 2025 20:24
Womens ODI World Cup

Womens World Cup Final: महिला क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 29 सितंबर से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि विश्व कप का फाइनल मैच 26 अक्टूबर को खेला जा सकता है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत को करनी है। टूर्नामेंट के सभी मैच भारत के पांच शहरों में खेले जाएंगे। इनमें विशाखापट्टनम, रायपुर, इंदौर, तिरुवनंतपुरम और मुल्लांपुर शामिल हैं।

मुल्लांपुर में खेला जाएगा फाइनल

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच की मेजबानी मुल्लांपुर का महाराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट की शुरुआत 29 सितंबर से होनी है और फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाना है। आठ देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा। बता दें कि मुल्लांपुर, तिरुवनंतपुरम और रायपुर ने अब तक किसी भी महिला इंटरनेशनल मैच की मेजबानी नहीं की है।

---विज्ञापन---


इंदौर के नेहरू स्टेडियम में कुल 2 महिला वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक मुकाबला 1997 में खेला गया था। हालांकि, इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि इंदौर का होल्कर स्टेडियम विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेगा। विशाखापट्टनम में कुल मिलाकर 6 महिला इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें एक टी-20 और पांच वनडे मैच शामिल हैं।

ये टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए होस्ट टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम क्वालिफाई कर चुकी हैं। आखिर दो टीमों का पता महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैचों से पता चलेगा, जिसकी शुरुआत लाहौर में 9 अप्रैल से होनी है। अगर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में क्वलिफाई करने में सफल रहती है, तो महिला वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।

इस स्थिति में टूर्नामेंट के मुकाबले भारत के अलावा यूएई या फिर श्रीलंका में हो सकते हैं। यह चौथा मैच है जब भारत महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। आखिरी बार भारत की धरती पर साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जहां टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से हारकर बाहर हो गई थी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 25, 2025 08:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें