Virat Kohli News: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच लालचंद राजपूत ने भरोसा जताया है कि आने वाले सालों में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के नाबाद शतक ने उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 5 पर पहुंचा दिया और वो 50 ओवर के क्रिकेट में 14,000 रन पार करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। ऑल टाइम रन चार्ट पर पोंटिंग को पछाड़ने के बाद कोहली अब दूसरे स्थान पर मौजूद कुमार संगकारा से सिर्फ 149 रन दूर हैं। हालांकि, वह सचिन तेंदुलकर से 4,341 रन पीछे हैं, जो अभी भी लिस्ट में टॉप पर हैं।
लालचंद राजपूत ने कही ये बात
लालचंद राजपूत ने एक किताब ‘लाइफ लेसन्स फ्रॉम क्रिकेट’ के विमोचन के अवसर पर कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने बहुत पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उनमें अब भी वही भूख और जुनून है और 300 रन बहुत सारे मैच हैं। वह अब भी पूरी तरह फिट हैं और उनके लिए हर रन बहुत महत्वपूर्ण है और वह अपने विकेट को महत्व देते हैं। वह अपना विकेट गंवाना नहीं चाहते। यही कारण है कि वह नंबर 1 हैं।”
Most probably the coldest stat of any cricketer
---विज्ञापन---Virat Kohli 🥶🐐 pic.twitter.com/jFRbmjblWg
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@ImHydr045) March 1, 2025
भारत जीत सकता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025
लालचंद राजपूत ने कहा, “एक कप्तान के तौर पर वह युवा खिलाड़ियों के साथ अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वह ड्रेसिंग रूम को बहुत खुश रखते हैं। क्योंकि वह बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने देते हैं और उन पर कोई दबाव नहीं डालते हैं और वह एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं। वह मूड को बहुत हल्का रखते हैं और यही आपने वेस्टइंडीज में देखा जब भारत ने टी20 विश्व कप जीता। कप्तान के अलावा, वह कई खिलाड़ियों के लिए एक दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक भी हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि होगी। जिस तरह से भारत ने अब तक खेला है, मुझे विश्वास है कि भारत एक और आईसीसी ट्रॉफी जीत सकता है।”
न्यूजीलैंड से होना है मुकाबला
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में आमने-सामने होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी और मेन इन ब्लू एक बार भिड़ चुके हैं, और उस मुकाबले में कीवी विजयी हुए थे।