Team India: भारत ने 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेली, जबकि केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने शानदार योगदान देकर भारत की जीत सुनिश्चित की।इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद सब उम्मीद कर रहे थे कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार ओपन बस परेड करेगी। इसी बीच ओपन बस परेड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
ओपन बस परेड को लेकर आया अपडेट
भारत पारंपरिक रूप से ICC टूर्नामेंट जीतने के बाद एक खुली बस परेड आयोजित करता है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम भारत वापस आने के बाद अपने-अपने घर वापस लौट जाएंगे। इससे ओपन बस परेड की संभावना खत्म हो गई है। इससे पहले ओपन बस परेड पिछले साल टी20 विश्व कप खिताब के बाद आयोजित की गई थी। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। ऐसे उम्मीद की जा रही है कि खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ने से पहले थोड़ा ब्रेक लेंगे।
🚨 NO OPEN BUS PARADE FOR CHAMPIONS TROPHY 🚨
---विज्ञापन---– No Bus parade has been planned as of now, players are set to leave home separately. [IANS] pic.twitter.com/qwoJbEpQhS
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2025
फाइनल में टीम इंडिया ने दी न्यूजीलैंड को मात
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। भारत ने इस लक्ष्य को 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की शानदार पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 48 रन का योगदान दिया। केएल राहुल ने अंत तक नाबाद रहते हुए 34 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है, जो रोहित शर्मा की कप्तानी में 9 महीने के भीतर दूसरा आईसीसी खिताब है।