IPL 2025: आईपीएल 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। यह मुकाबला 25 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक यह सीजन CSK के लिए अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 8 में से 6 मैच हार दिए हैं, जिससे उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हो गई हैं।
CSK ने अब टीम में एक बदलाव किया है। उन्होंने गुरजपनीत सिंह की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया है। ब्रेविस एक टैलेंटेड खिलाड़ी माने जाते हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वो आज SRH के खिलाफ अपना पहला मैच खेल सकते हैं। टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी इशारा किया कि ब्रेविस को मौका मिल सकता है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि टीम में कुछ और खिलाड़ी हैं जो शुरुआत से ही टीम के साथ हैं।
फ्लेमिंग ने कही ये बात
फ्लेमिंग ने कहा, “ब्रेविस भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन पर हम सोच रहे हैं। हमारे पास कुछ और खिलाड़ी भी हैं जो शुरू से ही टीम के साथ हैं। ब्रेविस एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं, लेकिन हमें यह तय करना है कि बाकी खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए कौन सी टीम सबसे बेहतर रहेगी। साथ ही यह भी देखना होगा कि ब्रेविस मैदान पर कितना असर डाल सकते हैं इसलिए यह सब बातचीत का हिस्सा है।”
गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने पर मिला था मौका
सीएसके ने चोटिल तेज गेंदबाज की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल 2025 के लिए उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में साइन किया गया। उन्होंने टीम में गुरजपनीत सिंह की जगह ली है क्योंकि सीएसके ने पहले ही मेगा-नीलामी में 7 विदेशी खिलाड़ियों को चुना था, उन्हें एक और विदेशी खिलाड़ी साइन करने की इजाज़त मिली।
सीएसके में आने से पहले ब्रेविस पिछले दो सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 10 आईपीएल मैच खेले हैं और 133.72 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया था और मेगा-नीलामी में वे अनसोल्ड रह गए थे। लेकिन अब सीएसके ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है।