WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर है। पहले मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को चारों खाने चित्त कर दिया। अब दूसरा टेस्ट मैच ग्रेनाडा के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। अपनी ही गेंदबाजी पर उन्होंने एक हाथ से डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा। इस हैरतअंगेज कैच को देख बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं।
Pat Cummins 🔥🔥 pic.twitter.com/C5eqClo1rC
---विज्ञापन---— Jc (@Jay_C1718) July 4, 2025
कमिंस ने दिखाई कमाल की फिटनेस
32 साल के पैट कमिंस ने केसी कार्टी को आउट करने के लिए अद्भुत कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गेंदबाजी पर कार्टी के बल्ले का किनारा लेकर गेंद हवा में उछली। देखकर लग रहा था कि गेंद काली जगह में जाकर गिरेगी लेकिन कमिंस ने फुर्ती दिखाई और लंबी डाइव लगाकर नामुमकिन दिख रहे कैंची को पूरा किया। अंपायर ने इसे देखते ही बल्लेबाज को आउट करार दे दिया लेकिन कार्टी को अपनी आंखों पर मानो यकीन ही नहीं हुआ। थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद कार्टी ने पवेलियन की राह पकड़ी।
What has he done! 😱
Pat Cummins runs full tilt off his own bowling and takes a stunning catch to dismiss Carty.
Athleticism. Instinct. Captain magic. 🔥👏#WIvAUS #MenInMaroon #FullAhEnergy #CricketAustralia pic.twitter.com/MQ2mHkmybX— lightningspeed (@lightningspeedk) July 4, 2025
286 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम
इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 286 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एख बार फिर से इस दौरे पर फ्लॉप रहे। एलेक्स कैरी और वेब्सटर ने निचले क्रम में अर्धशतक जड़ टीम को छोटे स्कोर से बचाया। वेब्सटर ने पहली पारी में 60 रन बनाए तो वहीं कैरी ने 63 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने अपना पहला विकेट 7 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया।
ऑस्ट्रेलिया के पास इस मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा करने का शानदार मौका होगा। पहले मैच में टीम ने 159 रनों से जीत दर्ज की थी। अगर इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल कर लेती है तो 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी।
ये भी पढ़िए- प्रसिद्ध कृष्णा ने फिर कटाई नाक, हेडिंग्ले के बाद एजबेस्टन में भी जमकर लुटाए रन, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड