---विज्ञापन---

खेल

WI vs AUS: एक हाथ से Pat Cummins ने किया ‘चमत्कार’, आपने मिस तो नहीं कर दिया ये धांसू कैच?

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ऐसा कैच लपका जिसे देख हर कोई हैरान नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है क्या आपने अभी तक देखा ये कैच?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 4, 2025 20:51
Pat Cummins
Pat Cummins

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर है। पहले मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को चारों खाने चित्त कर दिया। अब दूसरा टेस्ट मैच ग्रेनाडा के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। अपनी ही गेंदबाजी पर उन्होंने एक हाथ से डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा। इस हैरतअंगेज कैच को देख बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं।

---विज्ञापन---

कमिंस ने दिखाई कमाल की फिटनेस

32 साल के पैट कमिंस ने केसी कार्टी को आउट करने के लिए अद्भुत कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की गेंदबाजी पर कार्टी के बल्ले का किनारा लेकर गेंद हवा में उछली। देखकर लग रहा था कि गेंद काली जगह में जाकर गिरेगी लेकिन कमिंस ने फुर्ती दिखाई और लंबी डाइव लगाकर नामुमकिन दिख रहे कैंची को पूरा किया। अंपायर ने इसे देखते ही बल्लेबाज को आउट करार दे दिया लेकिन कार्टी को अपनी आंखों पर मानो यकीन ही नहीं हुआ। थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद कार्टी ने पवेलियन की राह पकड़ी।

286 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम

इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 286 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एख बार फिर से इस दौरे पर फ्लॉप रहे। एलेक्स कैरी और वेब्सटर ने निचले क्रम में अर्धशतक जड़ टीम को छोटे स्कोर से बचाया। वेब्सटर ने पहली पारी में 60 रन बनाए तो वहीं कैरी ने 63 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने अपना पहला विकेट 7 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलिया के पास इस मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा करने का शानदार मौका होगा। पहले मैच में टीम ने 159 रनों से जीत दर्ज की थी। अगर इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल कर लेती है तो 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी।

ये भी पढ़िए- प्रसिद्ध कृष्णा ने फिर कटाई नाक, हेडिंग्ले के बाद एजबेस्टन में भी जमकर लुटाए रन, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

First published on: Jul 04, 2025 08:50 PM

संबंधित खबरें