India vs Bangladesh Test Series: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इस सीरीज में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। सिराज ने सीरीज में दो मैच खेले और केवल चार विकेट झटके। इस दौरान उनका औसत 34.50 का रहा। देखा जाए तो सिराज विदेशी पिचों पर तो कहर बरपाते हैं, लेकिन भारतीय पिचें उन्हें ज्यादा रास नहीं आती हैं।
सिराज पिछले कुछ सीजन में भारत के सबसे व्यस्त गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने जनवरी 2022 से अब तक सभी फॉर्मेट में 725 ओवर फेंके हैं। यह सभी भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं। उनसे आगे सिर्फ आर अश्विन हैं, जिन्होंने इस दौरान 786 ओवर फेंके हैं। इस लिस्ट में 771 ओवरों के साथ रविंद्र जडेजा तीसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 भारतीय खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुए आउट, एक था धोनी का ‘डुप्लीकेट’
विदेशी पिचों पर जमकर चलते हैं सिराज
हैदराबाद के इस गेंदबाज ने हर विदेशी दौरे और परिस्थितियों में विरोधी टीम को परेशान किया है। श्रीलंका टीम के लिए तो सिराज एक दुश्मन बनकर उभरे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने साउथ अफ्रीका को भी परेशान किया और 15 रन देकर छह विकेट झटके। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
Absolute Stunner from Mohammed siraj to dismissal Shakib Al hasan ❤️🥶 pic.twitter.com/aO6isLV6cV
— LEGEND-Rishab-pant (@sXmbarot17) September 30, 2024
सिराज को लेकर क्या बोले पूर्व कोच
विदेशी दौरे पर हिट सिराज जब लाल एसजी गेंद से खेलते हैं तो उन्हें संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने अब तक खेले 29 टेस्ट में से 12 टेस्ट घरेलू मैदान पर खेले हैं। सिराज यहां सिर्फ 17 विकेट ही झटक सके हैं। उनको लेकर भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘यह कहना मुश्किल है कि सिराज भारतीय परिस्थितियों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जितने प्रभावी नहीं हैं। हां यह पिच से मिल रही स्पीड पर निर्भर करता है। एक बात जो लोगों को समझनी चाहिए, वह यह है कि सिराज कभी भी पूरी तरह स्विंग गेंदबाज नहीं थे। यदि आप उनका रिलीज पॉइंट देखें, तो वह बॉल को लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाजों से दूर ले जाते हैं और राइट हैंडेड बल्लेबाजों को निप-बैकर बॉलिंग करते हैं।’
ये भी पढ़ें:- कौन हैं जाफर चौहान? न लिस्ट ए और न हंड्रेड में खेला क्रिकेट, पहली बार इंग्लैंड टीम में हुई एंट्री