R Ashwin: भारत के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अचानक इस फैसले से सभी को चौंका दिया। अश्विन को इस वजह से फेयरवेल भी नहीं मिल सका। हालांकि अब स्टार खिलाड़ी ने बताया है कि आखिरकार उन्होंने क्यों संन्यास लिया।
आर अश्विन ने बताया क्यों लिया संन्यास?
दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी रिटायरमेंट पर बात की। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार संन्यास पर विचार किया। मुझे लगा कि मैं जिस दिन जांगूगा और महसूस करूंगा उसी दिन मैं संन्यास ले लूंगा। मुझे अचानक महसूस हुआ कि रचनात्मक तौर पर तलाशने के लिए अब बहुत कुछ नहीं है।
वहीं फेयरवेल पर भी पूर्व खिलाड़ी ने बात की। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा चीजों को जितना हो सके, उतना सहज तरीके से छोड़ना चाहता था। क्योंकि मैं लोगों द्वारा सेलिब्रेट करने पर विश्वास नहीं करता हूं। मुझे भारत में मिलने वाली अटेंशन भी खास पसंद नहीं। ये गेम ही है, जो हमेशा मुझसे आगे रहता है।
बता दें कि अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना गया था। तीसरे मैच के बाद उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया। अश्विन की मौजूदगी में खेले गए 3 मैच में उन्हें केवल 1 ही मैच में खेलने का मौका मिला था।
‘In my case, it’s slightly different’ – R Ashwin sums up his decision to retire from international cricket.pic.twitter.com/AukObzlixP
— CricTracker (@Cricketracker) December 23, 2024
शानदार रहा है करियर
भारत के लिए आर अश्विन ने 100 से भी अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 116 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 156 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया है। वहीं 65 टी-20 मैच में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए हैं। 38 साल के अश्विन ने साल 2010 में भारत के लिए पर्दापण किया था। करीब 14 साल बाद उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल