---विज्ञापन---

खेल

कौन है ट्रेविस हेड का बेस्ट इंडियन बैटर? ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया जवाब

Travis Head: ट्रेविस हेड ने अपने पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज का नाम बताया है। साथ ही उन्होंने एसआरएच के अलावा अपनी फेवरेट आईपीएल टीम के बारे में भी बताया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 11, 2025 17:02

Travis Head: भारत के खिलाफ अकसर शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड इन दिनों आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में भाग ले रहे हैं। अब तक खेले गए मुकाबले में ट्रेविस का बल्ला वैसा नहीं चला है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। हालांकि आईपीएल 2025 के बीच ट्रेविस हेड ने बेस्ट इंडियन बैटर को चुना है। हेड ने बताया है कि उन्हें कौन सा भारतीय बैटर सबसे ज्यादा पसंद है?

कौन है ट्रेविस हेड का पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज?

आईपीएल 2025 के दौरान ट्रेविस हेड ने अपने पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज के बारे में बताया है। हेड ने कहा है कि उन्हें बेस्ट भारतीय बैटर रोहित शर्मा लगते हैं। इसके अलावा जब हेड से पूछा गया कि आपको सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा कौन सी आईपीएल टीम पसंद है, जिसके लिए वह खेलना चाहेंगे। इस सवाल का जवाब हेड ने दिया और बताया कि मुंबई इंडियंस उनकी फेवरेट टीम है।

---विज्ञापन---

हेड का नहीं चल रहा है बल्ला

आईपीएल 2025 में ट्रेविस हेड ने शुरुआती दो मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ 67 और दूसरे मैच में एलएसजी के खिलाफ 47 रन बनाए थे। इसके बाद 3 मैच में हेड का बल्ला फ्लॉप रहा। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 22, केकेआर के खिलाफ 4 और जीटी के खिलाफ 8 रन बनाए हैं। हालांकि आईपीएल 2024 में हेड का बल्ला खूब गरजा था। उन्होंने 15 मैच में 40.50 की औसत के साथ 567 रन बनाए थे। हालांकि आने वाले मैचों में हेड कैसा प्रदर्शन करते हैं। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

रोहित शर्मा भी फ्लॉप

रोहित शर्मा भी आईपीएल 2025 में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है। रोहित ने अब तक खेले गए 4 मैच में 0,8,13 और 1 रन बनाए हैं। रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब तक खेले गए मुकाबले में उनकी ओर से अच्छा इंटेट नहीं दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: कप्तान बनने के बाद धोनी ने रचा इतिहास बने, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 11, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें